Delhi: देश में दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे का काम तेजी से किया जा रहा है। हाल ही में इस एक्सप्रेस-वे का एक सेक्शन शुरू किया है जिसके माध्यम से दिल्ली से जयपुर पहुंचना काफी आसान हो गया है। जहां दिल्ली से जयपुर पहुंचने में 5 से 6 घंटे का समय लगता था वहीं अब यह सफर ढाई से 3 घंटे में पूरा किया जा सकता है।
अब दिल्ली से जयपुर के बीच सफर करने वालों के लिए एक और बड़ी खबर आई है जिससे अब दिल्ली से जयपुर का सफर 2 घंटे से भी कम समय में पूरा हो जाएगा। दिल्ली से जयपुर के बीच वंदे भारत ट्रेन को शुरू किया जा रहा है। आइए जानते हैं खबर को विस्तार से
दिल्ली से जयपुर के बीच शुरू होगी वंदे भारत ट्रेन
खबर है कि जल्द ही दिल्ली से जयपुर के बीच वंदे भारत ट्रेन को शुरू कर दिया जाएगा। यह देश की 11वीं वंदे भारत ट्रेन होने वाली है। जानकारी के अनुसार इस ट्रेन को लेकर रिपोर्ट सरकार को भी भेज दी गई है। दिल्ली से जयपुर के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन को सप्ताह में 6 दिन चलाने की बात सामने आई है।
अप्रैल महीने से दिल्ली से जयपुर के लिए वंदे भारत ट्रेन को शुरू किया जा सकता है। हालांकि इसकी अब तक आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। जिससे 2 घंटे में ही दिल्ली से जयपुर आसानी से पहुंचा जा सकेगा। ट्रेन कई आधुनिक सुविधाओं से लैस है जिससे दिल्ली से जयपुर जाने वालों को अब किसी भी तरह की परेशानी नहीं आएगी और यात्री भी बहुत कम समय में ही सफर को तय कर सकेंगे।
जानिए क्या होगा इस ट्रेन का किराया
किराए को लेकर कहा जा रहा है कि सरकार के लिए इस ट्रेन का किराया 850 से 950रू तक हो सकता है तो वहीं एग्जीक्यूटिव चेयर कार के लिए किराया 1600 से 1700रु के बीच हो सकता है। कहा जा रहा है कि यह ट्रेन गुरुग्राम, रेवाड़ी, बांदीकुई और दौसा जैसे स्टेशनों पर रुकेगी जिससे इन स्टेशनों के यात्रियों को भी वंदे भारत ट्रेन की सुविधा मिलेगी।