Delhi: जेवर में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का निर्माण काफी तेजी से किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि इस हवाई अड्डे से जुड़े सभी काम अब रफ्तार पकड़ने लगे हैं। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड के सीईओ डॉ अरुणवीर सिंह ने ही नोएडा हवाई अड्डे से जुड़ी कई अहम जानकारी साझा की हैं।
सीईओ ने जानकारी दी है कि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का काम पूरी रफ्तार के साथ चल रहा है और जल्दी ही एयरपोर्ट से उड़ानों को भी शुरू कर दिया जाएगा। यह हवाई अड्डा 6 रनवे का होने वाला है। आइए जानते हैं आखिर कब शुरू होंगी इस एयरपोर्ट से उड़ाने
इस दिन से शुरू होंगी नोएडा हवाई अड्डे से उड़ाने
हाल ही में सीईओ अरुण वीर सिंह ने जानकारी दी है कि ट्रैफिक कंट्रोल बिल्डिंग, टर्मिनल बिल्डिंग और रनवे का काम 28% तक पूरा हो चुका है और 15 जून के आखिर तक इस हवाई अड्डे का काम लगभग 60% पूरा हो जाएगा। पूरी रफ्तार के साथ इस हवाई अड्डे के काम को किया जा रहा है। कंपनी का लक्ष्य दिसंबर 2023 तक हवाई अड्डे का पूरा काम करने का है।
इसके बाद मार्च 2024 में पहला ट्रायल भी शुरू किया जाएगा। ट्रायल के सफल होने के बाद ही इस हवाई अड्डे से विमानों की उड़ान को शुरू कर दिया जाएगा। सितंबर 2024 से नोएडा इंटरनेशनल हवाई अड्डे से इंटरनेशनल, डोमेस्टिक और कार्गो उड़ानों की सुविधा मिलने के बात सामने आई है।
लाखों लोगों को मिलेगा रोजगार
बताया जा रहा है कि नोएडा हवाई अड्डा दिल्ली हवाई अड्डे के विकल्प के तौर पर तैयार किया जा रहा है। इस हवाई अड्डे के बनने से ना सिर्फ परिवहन सुविधाओं में बढ़ोतरी होगी बल्कि लाखों लोगों को रोजगार भी मिलने वाला है। सितंबर 2024 से पहले ही उड़ानों को शुरू करने का लक्ष्य रखा गया है। जमीन अधिग्रहण का काम भी पूरा हो चुका है।