अंबाला : अंबाला में लगातार विकास कार्यों को किया जा रहा है जिससे अंबाला को भी जल्द ही एक नई पहचान मिल सकेगी। गृह मंत्री अनिल विज भी अंबाला को नई पहचान देने के लिए अलग-अलग प्रोजेक्ट की समीक्षा खुद ही कर रहे हैं। खबर है कि जल्द ही अंबाला में घरेलू हवाई अड्डा और शहीद स्मारक बनकर तैयार हो जाएगा।
जिसके बाद अंबाला को भी एक नई पहचान मिल सकेगी। शहीद स्मारक बनने के बाद इंटरनेशनल लेवल पर अंबाला को पहचान मिलेगी और साथ ही आने वाली पीढ़ी को भी शहीदों के बारे में जानकारी हो सकेगी। इसी के साथ घरेलू हवाई अड्डा बनने के बाद अंबाला से कई अन्य शहरों एवं राज्यों में जाना काफी आसान हो जाएगा। आइए जानते हैं खबर को विस्तार से
अंबाला में बनाया जा रहा शहीद स्मारक
अंबाला में शहीद स्मारक का निर्माण किया जा रहा है जिसके तहत 1857 की क्रांति के योद्धाओं और शहीदों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिल सकेगी। शहीद स्मारक बनने के बाद नई पीढ़ी को भी अपनी भारतीय संस्कृति और शहीदों के बारे में सभी जानकारी मिल सकेगी। 22 एकड़ जमीन पर 300 करोड़ के खर्च से यह शहीद स्मारक बनाया जा रहा है।
गृह मंत्री अनिल विज ने जानकारी दी थी अलग-अलग माध्यमों से क्रांतिकारियों द्वारा लड़ी गई लड़ाईयों को दिखाया जाएगा जिसके लिए ओपन थिएटर, लाइट एंड साउंड प्रोग्राम, पिक्चर और स्कल्पचर के माध्यम से भी शहीदों के बारे में आमजन को जानकारी दी जाएगी। अंबाला का यह शहीद स्मारक इसलिए भी खास होगा क्योंकि इसे राष्ट्रीय स्तर पर बनाया जा रहा है।
जल्द पूरा होगा हवाई अड्डे का निर्माण
अंबाला में घरेलू हवाई अड्डे को बनाने का काम भी युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि यह प्रोजेक्ट गृह मंत्री अनिल विज का ड्रीम प्रोजेक्ट है। छावनी क्षेत्र में एयरपोर्ट बनवाना आसान नहीं था लेकिन अनिल विज के प्रयासों से यह सफल हो चुका है। एयरपोर्ट के निर्माण के लिए 40 करोड़ की मंजूरी सिविल एविएशन मंत्रालय द्वारा दी गई है। कहा जा रहा है कि इस एयरपोर्ट का काम भी अंतिम दौर में पहुंच चुका है।