फरीदाबाद : नोएडा और ग्रेटर नोएडा को हरियाणा के फरीदाबाद बल्लभगढ़ से कनेक्टिविटी देने का प्रयास किया जा रहा है। जिसके लिए पुल का निर्माण भी किया जा रहा है। अब नोएडा ग्रेटर नोएडा वासियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है जिसमें बताया जा रहा है कि दोनों शहरों से फरीदाबाद का सफर काफी आसान हो जाएगा क्योंकि नोएडा और ग्रेटर नोएडा से जल्द ही फरीदाबाद के लिए सीधी बस को शुरू किया जाएगा।
इसके लिए मंझावली पुल का निर्माण किया जा रहा है और इस पुल का उत्तर प्रदेश के हिस्से में निर्माण कार्य चल रहा है जो जल्द ही पूरा हो जाएगा। कहा जा रहा है कि इस साल के अंत तक बस सेवा को शुरू किया जा सकता है जिसके बाद नोएडा ग्रेटर नोएडा से फरीदाबाद का सफर बहुत कम समय में तय किया जा सकेगा।
नोएडा और ग्रेटर नोएडा से फरीदाबाद के लिए शुरू होगी बस
फरीदाबाद से नोएडा और ग्रेटर नोएडा आने जाने वालों को फिलहाल कुंडली मानेसर पलवल एक्सप्रेसवे और कालिंदी कुंज से होते हुए ग्रेटर नोएडा आना पड़ता है लेकिन इस सफर को आसान बनाने के लिए मंझावली पुल का निर्माण किया जा रहा है और यूपी के हिस्से में जल्द ही इस निर्माण कार्य को पूरा कर लिया जाएगा। जिसके बाद खबर है कि नोएडा और ग्रेटर नोएडा से फरीदाबाद के लिए सीधी बस को शुरू किया जाएगा।
बताया जा रहा है कि इसके लिए यूपी सरकार के साथ समझौता होगा जिसके बाद इस बस सेवा को शुरू किया जाएगा। उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही मंझावली पुल को खोल दिया जाएगा जिसके बाद दोनों शहर और भी करीब आ जाएंगे और दोनों शहरों के बीच ट्रांसपोर्ट कनेक्टिविटी भी काफी बेहतर हो जाएगी। सीधी बस सेवा मिलने से भी आमजन को काफी लाभ होगा।
कम समय में तय हो जाएगा सफर
बताया जाता है कि ग्रेटर नोएडा नोएडा और फरीदाबाद के बीच सफर करने वालों को फिलहाल काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है और उन्हें कई बार बसें भी बदलनी पड़ती है। इस सफर को तय करने में करीब 2 घंटे का समय लग जाता है लेकिन मंझावली पुल शुरू होने के बाद सीधी बस सेवा शुरू होगी तो मात्र 20 मिनट में यह सफर पूरा किया जा सकेगा। कहा जा रहा है कि इस पुल के बनने के बाद जेवर हवाई अड्डे, गुरुग्राम, पलवल, मथुरा और आगरा की तरफ आने जाने वालों को भी लाभ मिलेगा।