चंडीगढ़ : इस समय देश में आधार कार्ड अपडेट कराने के दिशा निर्देश जारी किए जा रहे हैं। इसके लिए शिविरों का भी आयोजन किया जा रहा है ताकि आमजन को आधार कार्ड अपडेट कराने में किसी भी तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़े। इसी के चलते अब हरियाणा सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा भी बड़ा फैसला किया गया है।
हरियाणा के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों का भी आधार कार्ड अपडेट किया जाएगा। इसके लिए बच्चों को कहीं जाने की जरूरत नहीं होगी बल्कि स्कूलों में ही सीएससी आधार ऑपरेटरों की ड्यूटी लगाई गई है जो बच्चों के आधार कार्ड अपडेट करने का काम करेंगे। स्कूलों में बच्चों की संख्या के आधार पर ही दिन फिक्स किए गए हैं।
सरकारी स्कूलों के बच्चों का आधार होगा अपडेट
हरियाणा के सरकारी स्कूलों में बच्चों का आधार कार्ड अपडेट करने के लिए सीएससी आधार ऑपरेटरों की ड्यूटी लगाई गई है। इस बार यह काम शिक्षकों को नहीं सौंपा गया है। 5 वर्ष से लेकर 15 वर्ष की आयु वाले सभी बच्चों का आधार कार्ड अपडेट करने का काम स्कूल में ही किया जाएगा उन्हें बाहर जाने की जरूरत नहीं होगी।
कहा जा रहा है कि इसके लिए प्रदेश के 197 सीएससी ऑपरेटरों की ड्यूटी लगाई गई है। स्कूलों में बच्चों की संख्या के आधार पर ही दिन फिक्स किए गए हैं। कहा जा रहा है कि आधार कार्ड अपडेट नहीं होने के कारण बच्चों को सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाता है इसलिए शिक्षा निदेशालय द्वारा इस निर्देश को जारी किया गया है।
2 महीने तक चलेगा आधार अपडेट का काम
जानकारी के मुताबिक आधार अपडेट का काम 2 महीने तक चलने वाला है। 5 अप्रैल से शुरू होकर आधार अपडेट का काम 3 जून तक चलेगा। प्रत्येक सीएससी आधार ऑपरेटर को 10 सरकारी स्कूलों का जिम्मा सौंपा गया है। प्रत्येक स्कूल में 5 से 7 दिन तक आधार अपडेट करने का काम किया जाएगा। स्कूलों में रखी आधार कार्ड किट को भी अब सीएससी आधार ऑपरेटरों को सौंपने के दिशा निर्देश जारी हो चुके हैं ताकि सीएससी ऑपरेटर भी जल्द से जल्द इस पर काम शुरू कर सकें।