Delhi: देश में गर्मी लगातार बढ़ती जा रही है और ऐसे में दिल्ली सरकार द्वारा दिल्ली वासियों को स्वच्छ पेयजल देने का अथक प्रयास किया जा रहा है। हाल ही में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया जिसमें सीएम ने अधिकारियों को पर्याप्त मात्रा में स्वच्छ जल दिल्ली वासियों तक पहुंचाने के दिशा निर्देश जारी किए हैं।
सीएम केजरीवाल ने सख्त तेवर दिखाते हुए अधिकारियों को कहा है कि यदि वह समय से काम पूरा नहीं कर पाते हैं तो उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए। आरओ सिस्टम को लगाने में हुई देरी पर भी सीएम केजरीवाल ने अधिकारियों को फटकार लगाई है। आइए जानते हैं खबर को विस्तार से
दिल्ली वालों को मिलेगा स्वच्छ पेयजल
सीएम अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में दिल्ली जल बोर्ड की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें केजरीवाल ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं। सीएम केजरीवाल ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि दिल्लीवासियों को पर्याप्त मात्रा में स्वच्छ जल मुहैया होना चाहिए। इसी बैठक में सीएम केजरीवाल ने 15 दिनों में वाटर ट्रीटमेंट प्लांट और अंडरग्राउंड रिजर्वायर पर लगे सभी मीटर फ्लोर के मरम्मत कार्य को पूरा करने के भी निर्देश दिए हैं।
इसी के साथ सीएम केजरीवाल ने कहा है कि जलापूर्ति के साथ साथ जन समस्याओं को भी नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए और समय पर जन समस्याओं का हल होना चाहिए। सीएम केजरीवाल ने अधिकारियों से साफ साफ कहा है कि यदि वे समय से काम पूरा नहीं कर सकते हैं तो उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए। क्योंकि उन्हें अधिकारियों के पद पर रहने का कोई हक नहीं है।
आरओ सिस्टम का काम अधूरा होने पर लगाई फटकार
दिल्ली में 450 जगहों पर आरओ सिस्टम भी लगाया जाने वाला है जिसके टेंडर के बारे में अधिकारियों से जानकारी ली गई लेकिन सीएम केजरीवाल को पता चला कि टेंडर असफल हो चुका है जिसके बाद सीएम ने अधिकारियों को फटकार लगाई और जल्द से जल्द दोबारा टेंडर लगाने के दिशा निर्देश भी जारी किए। सीएम केजरीवाल के मुताबिक उनका उद्देश्य दिल्ली वासियों को हर मूलभूत सुविधा मुहैया कराने का है।