Delhi: दिल्ली में लगातार शिक्षा के स्तर को सुधारने का काम किया जा रहा है जिसके लिए दिल्ली में अलग-अलग मॉडल आधारित स्कूलों का भी निर्माण कराया जा रहा है। बीते साल ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा देश का पहला वर्चुअल स्कूल शुरू किया गया जिसे दिल्ली मॉडल वर्चुअल स्कूल का नाम दिया गया।
हाल ही में शिक्षा मंत्री आतिशी ने भी एक बड़ा ऐलान किया है जिसमें बताया जा रहा है कि अब दिल्ली मॉडल वर्चुअल स्कूल के स्टूडेंट्स को फ्री में जेईई और नीट की तैयारी करने का मौका मिलेगा। इससे स्टूडेंट्स भी आसानी से आईआईटी और एम्स जैसे संस्थानों में दाखिला ले सकेंगे। आइए जानते हैं खबर से जुड़ी खास बातें
बच्चों को फ्री मिलेगी कोचिंग
यह बात तो हर कोई जानता है कि जेईई और नीट जैसी परीक्षाओं की तैयारी करने के लिए कुछ परीक्षार्थी कोचिंग लेते हैं जिसके लिए उन्हें लाखों रुपए की फीस देनी पड़ती है लेकिन शिक्षा मंत्री आतिशी द्वारा फैसला किया गया है कि अब दिल्ली मॉडल वर्चुअल स्कूल में बच्चों को इन परीक्षाओं की फ्री कोचिंग दी जाएगी। इसी शैक्षणिक सत्र से इस प्रोग्राम को शुरू किया जाने वाला है।
इसके लिए समीक्षा बैठक का भी आयोजन किया जा चुका है जिसमें पंचवर्षीय प्लान तैयार करने का भी निर्देश दिया गया है। फ्री कोचिंग के बाद स्टूडेंट्स को भी आईआईटी और एम्स जैसे संस्थानों में दाखिला पाना आसान होगा। दूसरे शहरों के बच्चे भी अब दिल्ली मॉडल वर्चुअल स्कूल में दाखिला लेने की इच्छा जाहिर कर रहे हैं।
जॉब केंद्रित कोर्सेज पर भी किया जा रहा है फोकस
बताया जा रहा है कि स्कूल में फ्री कोचिंग के साथ-साथ जॉब केंद्रित कोर्स पर भी ध्यान दिया जा रहा है इसलिए स्कूलों में कोडिंग डिजिटल मीडिया एंड डिजाइन, फाइनेंस और अकाउंटिंग जैसे विषयों को भी पढ़ाया जा रहा है। कुछ एडवांस कोर्स भी इस स्कूल में बच्चों को कराए जा रहे हैं। इस स्कूल में देश का कोई भी बच्चा दाखिला ले सकता है।