फरीदाबाद : हरियाणा के फरीदाबाद रेलवे स्टेशन को हाईटेक बनाने का काम अब शुरू हो चुका है। भारतीय रेलवे द्वारा पहले ही इसका स्ट्रक्चरल स्वरूप सोशल मीडिया पर साझा किया गया था जिसमें फरीदाबाद रेलवे स्टेशन किसी एयरपोर्ट से कम नहीं लग रहा था। अब इसी के तहत फरीदाबाद रेलवे स्टेशन के कायाकल्प का काम शुरू हो चुका है।
बताया जा रहा है कि करोड़ों की लागत से ही फरीदाबाद रेलवे स्टेशन पर अब यात्रियों को आधुनिक सुविधाएं दी जाएंगी। साथ ही मल्टीलेवल पार्किंग भी बनाई जा रही है। जिससे यात्रियों को वाहन खड़ा करने में भी परेशानी नहीं होगी। फरीदाबाद रेलवे स्टेशन को ग्लोबल लुक देने का काम किया जा रहा है। आइए जानते हैं खबर को विस्तार से
बदला जाएगा फरीदाबाद रेलवे स्टेशन का स्वरूप
फरीदाबाद रेलवे स्टेशन हरियाणा के बेहद अहम स्टेशनों में से एक रेलवे स्टेशन पर भी कई प्रमुख ट्रेनों का स्टॉप है और कई यात्री इस रेलवे स्टेशन से अलग-अलग शहरों के लिए सफर करते हैं। इसी कारण फरीदाबाद रेलवे स्टेशन को भी हाईटेक बनाया जा रहा है। इसके पुनर्निर्माण का काम भी शुरू हो चुका है। पुनर्निर्माण का काम शुरू होने के कारण गांधी कॉलोनी की तरफ से दोपहिया और तिपहिया वाहनों के आवागमन को बंद भी कर दिया गया है।
कहा जा रहा है कि फरीदाबाद रेलवे स्टेशन पर नए भवन का निर्माण आधुनिक इंजीनियरिंग के तहत किया जा रहा है। इस रेलवे स्टेशन पर शेड को हटाकर स्लैब डाला जाएगा। स्टेशन की बिल्डिंग को भी दो मंजिला बनाया जाने वाला है। रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को फूड प्लाजा, आधुनिक वेटिंग रूम, लॉज आदि की सुविधाएं मिलेंगी। रेलवे स्टेशन पर मल्टी लेवल पार्किंग भी बनाई जा रही है जिसमें 1000 वाहनों को खड़ा किया जा सकेगा।
करोड़ों की लागत से पूरा होगा काम
कहा जा रहा है कि रेलवे स्टेशन को एयरपोर्ट की तर्ज पर बनाया जा रहा है जहां आगमन और प्रस्थान के लिए अलग-अलग गेट होंगे। साथ ही नीचे ट्रेन दौड़ेगी तो वहीं ऊपर यात्रियों को अलग-अलग सुविधाएं दी जाएंगी। 262 करोड़ की लागत से इस रेलवे स्टेशन को अपग्रेड करने का काम किया जा रहा है। उम्मीद है कि अप्रैल 2025 तक रेलवे स्टेशन को हाईटेक बनाने का काम पूरा कर लिया जाएगा।