कुरुक्षेत्र : हरियाणा में लगातार आयुर्वेद को बढ़ावा देने का काम किया जा रहा है। साथ ही स्वास्थ्य सुविधाओं में विस्तार करने के लिए भी सरकार द्वारा मरीजों को सस्ते दामों पर इलाज सुविधाएं देने का काम चल रहा है। इसी के चलते अब कुरुक्षेत्र के श्री कृष्णा राजकीय आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय में बोन डेंसिटी टेस्ट शिविर की शुरुआत की गई है।
इसके लिए जल्द ही शिविर का आयोजन किया जाने वाला है जिसके बाद मरीज निशुल्क अपना बोन डेंसिटी टेस्ट करा सकेंगे और यदि किसी भी मरीज को हड्डियों से जुड़ी कोई भी परेशानी होती है तो इसका इलाज भी अस्पताल द्वारा किया जाएगा। आइए जानते हैं खबर को विस्तार से
विश्वविद्यालय में होगा बोन डेंसिटी टेस्ट का आयोजन
श्री कृष्णा आयुष विश्वविद्यालय के श्री कृष्णा राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज एवं अस्पताल में बोन डेंसिटी टेस्ट शिविर का आयोजन किया जाने वाला है। शल्य तंत्र विभाग द्वारा 7 अप्रैल से आने वाले 6 महीनों तक इस शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर का आयोजन सुबह 9:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक किया जाएगा।
श्री कृष्णा आयुष विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ नरेश कुमार ने जानकारी दी है कि विश्वविद्यालय का उद्देश्य जन-जन तक सस्ती एवं निशुल्क स्वास्थ्य सुविधाओं को देने का है। इसलिए समय-समय पर कैंप का भी आयोजन किया जाता है और जागरूकता अभियानों को भी चलाया जा रहा है।
जानिए बोन डेंसिटी टेस्ट की खासियत
बताया जा रहा है कि बोन डेंसिटी टेस्ट हड्डियों के रोग को पता लगाने के लिए किया जाता है। ये टेस्ट दर्द रहित, जल्द होने वाला और सुरक्षित टेस्ट है। कुछ लोग अक्सर हड्डियों से जुड़ी बीमारियों से परेशान रहते हैं। ऐसे में इस टेस्ट से यह चेक किया जा सकेगा की हड्डियों में मौजूद कैल्शियम और मिनरल्स कितने हैं। इसके बाद जरूरत पड़ने पर मरीज को इलाज भी दिया जा सकेगा।