Delhi: हरियाणा बोर्ड की हाल ही में वार्षिक परीक्षा खत्म हुई है। 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन किया गया था जो अब खत्म हो चुके हैं। इसी के साथ अब हरियाणा बोर्ड द्वारा परीक्षार्थियों के लिए एक बड़ा फैसला किया गया है जिससे परीक्षार्थियों को काफी लाभ मिलेगा।
हरियाणा बोर्ड अब उन सभी परीक्षार्थियों को एक बार फिर परीक्षा देने का मौका देने वाली है जो परीक्षा से वंचित रह गई हैं। इसके लिए परीक्षार्थियों को एकमुश्त भुगतान करना होगा जिसके बाद वे इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। आइए जानते हैं खबर से जुड़ी कुछ खास बातें
परीक्षा से वंचित परीक्षार्थी फिर दे सकेंगे परीक्षा
खबर आ रही है कि हरियाणा बोर्ड की वार्षिक परीक्षा से वंचित रहने वाले परीक्षार्थी 10वीं और 12वीं की परीक्षा फिर से दे सकेंगे। बोर्ड प्रशासन द्वारा इसके लिए एक अवसर दिया गया है। जो भी परीक्षार्थी मार्च 2023 की परीक्षा के लिए पात्रता को पूरा करते हैं लेकिन किसी कारणवश परीक्षा नहीं दे पाए हैं।
उन परीक्षार्थियों को ही बोर्ड द्वारा यह राहत दी जा रही है इसके लिए परीक्षार्थियों को अप्रैल महीने में आवेदन करना होगा। निर्देशों में साफ कहा गया है कि यदि कोई परीक्षार्थी मार्च 2023 की परीक्षा में अपीयर हो चुका है उससे आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है। साथ ही जो भी अपने अंक सुधार करना चाहते हैं वह भी एक मुश्त राशि का भुगतान कर आवेदन कर सकते हैं।
ऐसे करना होगा आवेदन
बताया जा रहा है कि इसके लिए परीक्षार्थियों को प्रत्येक परीक्षार्थी के हिसाब से ₹5000 की एकमुश्त राशि का भुगतान करना होगा जिसके बाद स्कूल की लॉगिन आईडी के माध्यम से 3 अप्रैल से 7 अप्रैल तक आवेदन करना होगा। तय तिथि के बाद यदि आवेदन आते हैं तो उन्हें स्वीकार नहीं किया जाएगा। ऐसे में परीक्षार्थियों को भी बड़ी राहत मिली है।