चंडीगढ़ : हरियाणा सरकार द्वारा आम बजट में की गई घोषणाओं को पूरा करने पर काम किया जा रहा है। सरकार का उद्देश्य जल्द से जल्द इन योजनाओं का लाभ आम जन तक पहुंचाना है क्योंकि बजट सिर्फ 1 साल के लिए ही होता है। हरियाणा में मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना को भी चलाया जा रहा है और इसी को लेकर अब हरियाणा सरकार द्वारा बड़ा ऐलान किया गया है।
बताया जा रहा है कि हरियाणा के अति गरीब परिवारों को लाभ देने के लिए भी इस योजना को चलाया जा रहा है। जिसके तीन चरण सफलतापूर्वक पूरे हो चुके हैं और चौथा चरण जल्द ही शुरू होने वाला है जिसके लिए हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल ने अधिकारियों को दिशा निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं। इस योजना के तहत अब युवाओं को उद्यमी बनाने का काम भी किया जाएगा। आइए जानते हैं
युवाओं को उद्यमी बनाने पर दिया जाएगा जोर
मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के चौथे चरण की शुरुआत 28 अप्रैल 2023 से होने वाली है। हाल ही में हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल की अध्यक्षता में स्टेट लेवल टास्क फोर्स की बैठक हुई जिसमें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रशासनिक सचिवों, जिला उपायुक्तों और अतिरिक्त उपायुक्त को चौथे चरण को सफलतापूर्वक पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं। इस योजना के तहत अंत्योदय मेलों का आयोजन किया जाएगा जिसमें चयनित परिवारों को आमंत्रित किया जाएगा।
इसके बाद इन परिवारों को सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी जाएगी और जिन योजनाओं को आमजन अपनाना चाहेंगे उनके लिए ऋण भी मुहैया कराया जाएगा। चौथे चरण में वीटा बूथ, हरहित स्टोर और विकास प्रशिक्षण पर जोर दिया जाएगा ताकि युवाओं को उद्यमी बनाया जा सके। मुख्य सचिव ने विभागों की कार्यप्रणाली जानने के लिए रैंकिंग सिस्टम लागू करने के लिए कहा है ताकि उनके बीच प्रतिस्पर्धा का भाव पैदा हो।
प्री काउंसलिंग बैठक की भी हो चुकी है शुरुआत
बताया जा रहा है कि इस योजना के लिए फ्री काउंसलिंग बैठक की शुरुआत भी की जा चुकी है जहां परिवार के सदस्यों की काउंसलिंग कर उन्हें योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। मुख्य सचिव ने चौथे चरण के लिए कुछ लक्ष्यों को निर्धारित कर अधिकारियों को देने के निर्देश दिए हैं ताकि इन लक्ष्यों को पूरा किया जा सके। मुख्य सचिव संजीव कौशल ने बताया कि सरकार का उद्देश्य सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय का है। इसलिए अंत्योदय सिद्धांत पर काम किया जा रहा है।