Delhi: हरियाणा में वाकई आज प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। हरियाणा की बेटियां भी आज हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रही हैं और हरियाणा के साथ साथ पूरे भारत का नाम भी रोशन कर रही हैं। अब एक बार फिर हरियाणा की एक और बेटी ने पूरे हरियाणा का नाम रोशन कर दिया है और माता-पिता को भी गौरवान्वित किया है।
हरियाणा के रोहतक की सेक्टर 1 निवासी निकिता मलिक इस समय काफी सुर्खियों में है क्योंकि उन्होंने यूजीसी नेट की परीक्षा में ऑल इंडिया टॉप किया है निकिता ने इंग्लिश विषय में ऑल इंडिया टॉप किया है जिसके बाद उनके घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है और उनका परिवार भी अपनी बेटी पर खूब गर्व कर रहा है। आइए जानते हैं खबर को विस्तार से
रोहतक की निकिता ने यूजीसी नेट में किया था टॉप
हरियाणा के रोहतक की रहने वाली निकिता मलिक ने वाकई पूरे हरियाणा का नाम रोशन कर दिया है। हाल ही में यूजीसी नेट जेआरएफ परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया है जिसमें अंग्रेजी विषय में निकिता मलिक ने ऑल इंडिया टॉप किया है। इस परीक्षा में निकिता ने 99.5% से भी ज्यादा अंक हासिल किए हैं। उनके परिवार में भी इस समय खुशी का माहौल है।
8 लाख 34 हजार उम्मीदवारों ने इस परीक्षा को दिया है जिससे हर विषय में 1 अभ्यर्थी ने टॉप किया है और इंग्लिश विषय में रोहतक की निकिता ने बाजी मारी है। निकिता के माता-पिता भी अपनी बेटी की सफलता से बेहद खुश हैं। हर कोई निकिता को मिठाई खिलाकर उन्हें बधाई दे रहा है। पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला भी निकिता को बधाई देने पहुंचे।
प्रोफेसर बनने का देखती हैं सपना
फिलहाल निकिता महर्षी दयानंद यूनिवर्सिटी से एमए इंग्लिश की पढ़ाई कर रही हैं। निकिता ने बताया कि उनका सपना प्रोफेसर करने का है जिसके लिए उन्होंने पढ़ाई के दौरान ही मेहनत करना शुरू कर दिया था और अब उन्होंने नेट जेआरएफ की परीक्षा को पास कर लिया है। अपनी सफलता का श्रेय निकिता ने अपने माता-पिता और गुरुजनों को दिया है।