Delhi: भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग द्वारा सभी टोल प्लाजा पर प्राथमिक उपचार सुविधा देने की कवायद तेज हो गई है। बताया जा रहा है कि देश भर के सभी टोल प्लाजा पर अब चिकित्सा सहायता पोस्ट बनाए जाएंगे। ऐसे में हादसा होने पर पीड़ित को तुरंत इलाज दिया जा सकेगा।
इतना ही नहीं घायल वाहन चालकों के साथ-साथ हृदय रोग, मधुमेह जैसी बीमारियों से ग्रसित लोगों को भी कुछ समस्या होने पर प्राथमिक उपचार दिया जा सकेगा। इसी के साथ हाईवे पर ट्रामा सेंटर बनाने पर भी काम किया जा रहा है ताकि वाहन चालकों को हाईवे पर सफर करने में किसी भी तरह की परेशानी ना हो। आइए जानते हैं
टोल प्लाजा पर बनाए जाएंगे चिकित्सा सहायता पोस्ट
वाहन चालकों को सुविधा देने के लिए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा सभी टोल प्लाजा पर चिकित्सा सहायता पोस्ट बनाए जाएंगे जिसमें घायल या किसी बीमारी से ग्रसित वाहन चालक को तुरंत प्राथमिक उपचार दिया जा सकेगा। अक्सर हाईवे पर हादसे होने की खबरें सामने आती ही रहती हैं इसी कारण से ये फैसला लिया गया है।
बताया जा रहा है कि चिकित्सा सहायता पोस्ट बन जाने के बाद वाहन चालक भी आसानी से सफर कर सकेंगे और अनहोनी होने पर उन्हें तुरंत प्राथमिक उपचार भी मिल सकेगा। दरअसल हाईवे गांव या कस्बों से होकर निकलते हैं इसलिए वहां प्राथमिक उपचार तुरंत नहीं मिल पाता है। इसी कारण से वाहन चालकों को सुविधा देने के लिए ही चिकित्सा सहायता पोस्ट शुरू करने की कवायद तेज हुई है।
बनाए जाएंगे ट्रामा सेंटर
बताया जा रहा है कि हाईवे पर हर 50 किलोमीटर के अंदर ट्रॉमा सेंटर बनाने पर भी काम चल रहा है। चिकित्सा सहायता पोस्ट के लिए भी कुछ टोल प्लाजा पर पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया गया था जो बेहद सफल साबित हुआ। इसके बाद ही अब इसे सभी टोल प्लाजा पर विकसित किया जाएगा। बताया जा रहा है कि इन चिकित्सा सहायता पोस्ट पर 8-8 घंटे की शिफ्ट में पैरा मेडिकल ऑफिसर को नियुक्त किया जा रहा है।