फरीदाबाद : हरियाणा की स्मार्ट सिटी फरीदाबाद में लगातार निर्माण कार्य चल रहा है लेकिन ग्रेटर फरीदाबाद में मिट्टी का अवैध खनन रुकने का नाम नहीं ले रहा है। विभाग द्वारा टास्क फोर्स का गठन भी किया गया है लेकिन यह टीम भी मिट्टी का अवैध खनन रोकने में नाकामयाब नजर आ रही है।
ग्रेटर फरीदाबाद में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के प्लॉट काटे गए हैं लेकिन यहां अब तक मकान नहीं बने हैं जिसके कारण मिट्टी का अवैध खनन किया जा रहा है। रात के समय माफिया मिट्टी का अवैध खनन करते हैं और पुलिस की टीम भी इन माफियाओं को ऐसा करने से रोक नहीं पा रही है। आइए जानते हैं खबर से जुड़ी खास बातें
फरीदाबाद में हो रहा मिट्टी का अवैध खनन
रात के समय फरीदाबाद में मिट्टी का अवैध खनन काफी तेजी से किया जा रहा है। ग्रेटर फरीदाबाद के सेक्टर 75, 77, 78 और 80 में समस्या काफी ज्यादा है। बताया जा रहा है कि खनन माफियाओं ने अब तक 20 से 50 मीटर तक खुदाई कर दी है और यह सेक्टर गांव के आसपास ही है जिसके तहत सूत्रों द्वारा जानकारी मिली है कि इस काम में गांव के कुछ युवा भी संलिप्त हैं।
जानकारी के मुताबिक ट्रैक्टर, ट्रॉली और डंपर से मिट्टी का अवैध खनन किया जा रहा है। रात के समय में टीम भी कार्यवाही करने से डर रही है और स्थानीय पुलिस से यह लोग मिलीभगत कर लेते हैं। हाल ही में खनन माफियाओं ने मिट्टी का खनन करते वक्त फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण की पानी की पाइप लाइन को भी तोड़ दिया था जिसके बाद हेरिटेज सोसाइटी में 15 दिन से पानी की आपूर्ति बाधित है।
आमजन की बढ़ रही है परेशानी
जानकारी के मुताबिक खनन माफिया मिट्टी का अवैध खनन कर इसे बिल्डरों को बेच रहे हैं। ऐसे में मिट्टी का खनन होने से गड्ढे भी काफी ज्यादा बड़े हो गए हैं और इनमें पानी भरने लग गया है। साथ ही प्लॉटधारकों ने भी हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है क्योंकि अब उन्हें यह जगह समतल कराने के लिए काफी पैसा खर्च करना होगा। खनन मंत्री मूलचंद शर्मा का कहना है कि उनके संज्ञान में यह मामला अब आया है इसलिए अब पुलिस को भी रात में गश्त कर इस पर अंकुश लगाने के निर्देश दे दिए गए हैं। बता दें कि फरीदाबाद जिला हरियाणा के खनन मंत्री मूलचंद शर्मा का गृह जिला है. श्री शर्मा कई बार अवैध खनन को रोकने का दावा कर चुके हैं, इसके बावजूद यह धंधा रुकने का नाम नहीं ले रहा, लेकिन मंत्री मूलचंद शर्मा ने एक बार फिर दावा किया है कि वह अवैध खनन रुकवाने में पुलिस और प्रशासन को सख्त हिदायत देंगे,