Delhi: भारतीय रेलवे द्वारा देश के नागरिकों को भारत दर्शन कराने का बीड़ा उठाया गया है जिसके लिए समय-समय पर स्पेशल ट्रेनें चलाई जाती हैं जो यात्रियों को धार्मिक स्थलों के दर्शन कराती हैं। इसी कड़ी में अब एक और भारत दर्शन ट्रेन शुरू होने वाली है जिसके माध्यम से देश के अलग-अलग धार्मिक स्थलों का दर्शन भारतीय रेलवे द्वारा कराया जाएगा।
बताया जा रहा है कि 28 अप्रैल 2023 से ही यह स्पेशल ट्रेन शुरू होने वाली है जो कई अहम धार्मिक स्थलों का दर्शन कराएगी। खास बात यह है कि भारतीय रेलवे द्वारा इस टूर पैकेज में सभी तरह की सुविधाएं यात्रियों को दी जा रही है। इसलिए यात्रियों के लिए भी धार्मिक स्थलों का यह सफर काफी आसान और आरामदायक होने वाला है। आइए जानते हैं
10 दिनों का होगा यह धार्मिक स्थलों का टूर
बताया जा रहा है कि भारतीय रेलवे द्वारा धार्मिक स्थलों के दर्शन कराने के लिए 28 अप्रैल को एक स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी जो 10 दिनों तक यात्रियों को अलग-अलग धार्मिक स्थलों का भ्रमण कराएगी। 28 अप्रैल से 7 मई तक यह टूर होगा। इस टूर पैकेज में यात्रियों को खाने से लेकर रहने और घूमने फिरने की सभी सुविधाओं को मुहैया कराया जाएगा और यात्रियों को किसी भी तरह की परेशानी नहीं होगी।
एक भारत श्रेष्ठ भारत योजना के तहत ही इस ट्रेन को चलाया जाएगा और ट्रेन के माध्यम से पुरी, गया, प्रयागराज, कोलकाता और वाराणसी के प्रमुख धार्मिक स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा। इस टूर पैकेज में काशी विश्वनाथ, लिंगराज टेंपल, कोर्णाक मंदिर, कालीबाड़ी, विष्णुपद मंदिर, जगन्नाथ मंदिर समेत कई अन्य धार्मिक स्थलों के दर्शन कराए जाएंगे।
यात्रियों को मिलेगी सभी तरह की सुविधा
पश्चिम बंगाल में गंगासागर का दर्शन करने का मौका भी यात्रियों को मिलने वाला है। खास बात यह है कि इस टूर पैकेज में सभी तरह की सुविधा दी जा रही है। यात्रियों को ऑन बोर्ड और ऑफ बोर्ड भोजन की सुविधा दी जाएगी। साथ ही धार्मिक स्थलों पर रहने और घूमने की व्यवस्था भी भारतीय रेलवे द्वारा ही की जा रही है। यात्रा बीमा के साथ-साथ ऑन बोर्ड सुरक्षा और ट्रैवल में टूर एस्कॉर्ट्स की सुविधा भी दी जा रही है