Delhi: चंडीगढ़, मोहाली और पंचकूला में मेट्रो परियोजना शुरू करने का काम किया जा रहा है। लंबे समय से इस परियोजना पर मंथन चल रहा है। अब हाल ही में केंद्र शासित प्रदेश के प्रशासक के सलाहकार धर्मपाल की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय बैठक हुई जिसमें कई बड़े अधिकारियों और नेताओं ने भाग लिया।
खबर आ रही है कि चंडीगढ़ के साथ-साथ अब हरियाणा और पंजाब में भी इस परियोजना में शामिल होने पर सहमति जताई गई है। अब इस परियोजना का रास्ता साफ हो चुका है। जल्द ही इसकी रिपोर्ट अब केंद्र सरकार को भेज दी जाएगी और इसके बाद इस प्रोजेक्ट पर काम भी शुरू कर दिया जाएगा जिसके बाद जल्द ही चंडीगढ़, मोहाली, पंचकूला में मेट्रो दौड़ती हुई नजर आएगी।
हरियाणा ने भी प्रोजेक्ट को लेकर दिए थे सुझाव
पंजाब के प्रधान सचिव आवास एवं शहरी विकास ने पहले फेज में न्यू चंडीगढ़ से सारंगपुर चंडीगढ़ एमआरटीएस मार्गो को शामिल करने के सुझाव दिए हैं। पंजाब द्वारा कई अन्य सुझाव भी भेजे गए थे जिसे फाइनल सीएमपी रिपोर्ट में शामिल किया गया है। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भी पिंजौर कालका को चंडीगढ़ और जीरकपुर से जोड़ने के लिए मेट्रो स्टेशन का सुझाव दिया था।
हरियाणा मांस रैपिड ट्रांसिट कॉरपोरेशन ने शहीद उधम सिंह चौक से पंचकूला एक्सटेंशन तक के कॉरिडोर को फेस 2 की बजाय फेस 1 में ही शामिल करने का सुझाव दिया है। पंचकूला के सेक्टर 20 को इस परियोजना से जोड़ने का सुझाव भी हरियाणा द्वारा दिया गया है। अब इस बैठक में सभी सुझाव पर सहमति जता दी गई है और अब फाइनल रिपोर्ट भी जल्द ही तैयार की जाएगी।
करोड़ों की लागत से पूरी होगी परियोजना
केंद्र शासित प्रदेश के सलाहकार धर्मपाल ने रेल इंडिया टेक्निकल एवं इकोनामिक सर्विसेज को पंजाब और हरियाणा के सुझावों को इस रिपोर्ट में शामिल करने का निर्देश दिया है। साथ ही अब फाइनल कंप्रिहेंसिव रिपोर्ट 1 हफ्ते के अंदर केंद्र सरकार को भेज दी जाएगी। इस मेट्रो परियोजना पर 7680 करोड़ का खर्च प्रस्तावित है। नितिन राइट्स के साथ-साथ हरियाणा और पंजाब के सुझावों के बाद यह बजट 10570 करोड़ हो सकता है जिसमें से 60% राशि केंद्र सरकार देगी तो वहीं 40% राशि चंडीगढ़ पंजाब और हरियाणा द्वारा दी जाएगी।