पलवल : हरियाणा में लगातार सड़क कनेक्टिविटी को मजबूत करने का काम किया जा रहा है ताकि एक्सप्रेस वे हाईवे पर सफर करने वाले लोगों को किसी भी तरह की परेशानी ना हो इसलिए अब पलवल अलीगढ़ सड़क को भी केजीपी से जोड़ा जाने वाला है। यहां इंटरचेंज बनाने का काम अब जल्द ही शुरू किया जाएगा।
पलवल अलीगढ़ सड़क को ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे से जोड़ने के लिए इंटरचेंज बनाने की योजना पर काम चल रहा है हालांकि इंटरचेंज बनाने के निर्देश 4 साल पहले ही मिल गए थे लेकिन इस पर काम शुरू हो पाया है। बताया जा रहा है कि इंटरचेंज बन जाने के बाद पलवल को इसका काफी लाभ मिलेगा और पलवल जाम मुक्त हो जाएगा।
केजीपी से जुड़ेगी पलवल अलीगढ़ सड़क
अलीगढ़ रोड के पास पालेक गांव में 8 एकड़ जमीन पर इंटरचेंज कर निर्माण कार्य किया जाने वाला है। दिल्ली बाईपास के रूप में 135 किलोमीटर लंबी ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे का निर्माण किया गया था जिसका 2018 में उद्घाटन किया गया। पूर्व मंत्री करण सिंह दलाल ने ही इस इंटरचेंज की मांग की थी जिसे कमेटी ने मंजूर कर दिया था लेकिन इस पर काम शुरू नहीं हो पाया।
अब 4 साल बाद इस इंटरचेंज को बनाने का काम शुरू किया जाने वाला है खबर आ रही है कि दिसंबर 2023 तक इस इंटरचेंज को बनाकर पूरा कर लिया जाएगा। जमीन अधिग्रहण करने के निर्देश भी 4 साल पहले ही जारी हो चुके थे जिसका जिम्मा हल्का पटवारी और अन्य अधिकारियों को सौंपा गया लेकिन 4 साल बाद भी यह काम पूरा नहीं हो पाया जिसे अब तेजी से सिरे चढ़ाने के निर्देश मिले हैं।
जाममुक्त हो जाएगा पलवल
इस इंटरचेंज के बन जाने के बाद गुरुग्राम, मानेसर, जयपुर हाईवे से उत्तर प्रदेश जाने वाले वाहनों को पलवल शहर में प्रवेश करने की आवश्यकता नहीं होगी। साथ ही बैसलात और खादर गांव के लोगों को केजीपी पर चढ़ने के लिए पलवल नहीं आना पड़ेगा। इंटरचेंज बन जाने के बाद अलीगढ़ रोड पर केएमपी से केजीपी तक बड़े वाहन चलेंगे जिससे शहर में प्रदूषण भी काफी कम हो जाएगा। अधिकारियों ने जानकारी दी है कि इस इंटरचेंज पर काम शुरू हो चुका है और छोटी सड़कों पर पुलिया बनाई जा रही है। साथ ही खेतों की सफाई कराई जा रही है।