Delhi: आज इस बात में कोई शक नहीं है कि महिलाएं हर क्षेत्र में अपना बेहतर प्रदर्शन कर रही हैं। सिर्फ खेल या शिक्षा के क्षेत्र में ही नहीं बल्कि उद्योग और कारोबार जगत में भी महिलाओं ने अपनी प्रतिभा से अलग पहचान बनाई हैं। आज कुछ ऐसी महिलाएं भी हैं जो कारोबार में पुरुषों को भी पछाड़ चुकी हैं।
हालांकि आज भी कारोबार में महिलाओं की भागीदारी कम ही है क्योंकि उन्हें ज्यादा एक्सप्लोर नहीं मिल पाता है। कारोबार में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए ही वुमन एंटरप्रेन्योर और कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जा रहा है जिसके तहत हाल ही में दिल्ली में ब्रेकिंग बैरियर्स टू ट्रेड कॉन्फ्रेंस का भी आयोजन किया गया।
दूसरे चरण की कॉन्फ्रेंस का किया गया आयोजन
कारोबार में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है जिसके तहत ही अब वुमन एंटरप्रेन्योर और कॉन्फ्रेंस के तहत ब्रेकिंग बैरियर टू ट्रेड कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। इस कांफ्रेंस का आयोजन दिल्ली में किया गया। इस कॉन्फ्रेंस में कारोबार जगत की कई बड़ी हस्तियों ने भाग लिया और कई महिला उद्यमी भी शामिल हुई।
कई खास पैनलिस्ट ने भी इस कॉन्फ्रेंस में भाग लिया जिसमें युगांडा की हाई कमिश्नर ही जॉयस का नाम भी शामिल है। इसी के साथ केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने भी कॉन्फ्रेंस में ऑनलाइन संदेश भेजा जहां नेटवर्किंग की बात की गई और महिलाओं के सामने आने वाले बैरियर्स को तोड़ने के प्रयास की भी उन्होंने सराहना की। ये वुमन एंटरप्रेन्योर्स कांफ्रेंस के दूसरे चरण की कॉन्फ्रेंस थी।
महिलाओं के सामने आने वाली परेशानी पर हुआ विचार विमर्श
इस कार्यक्रम में महिलाओं में लीडरशिप क्षमता को बढ़ाने पर बातचीत की गई। साथ ही उन सभी समस्याओं के बारे में भी विचार-विमर्श किया गया जो कामकाजी महिलाओं को अपने जीवन में झेलनी पड़ती हैं। तकनीक के माध्यम से महिलाएं किस तरह कारोबार में आगे आ सकती हैं इस पर भी बातचीत की गई। बताया जा रहा है कि इस कांफ्रेंस का पहला चरण युगांडा में आयोजित हुआ था और दूसरे चरण की कॉन्फ्रेंस दिल्ली में आयोजित की गई जबकि तीसरे चरण की कॉन्फ्रेंस यूनाइटेड किंगडम में आयोजित की जाएगी।