चंडीगढ़ : हरियाणा में दिव्यांग जनों को भी उनका हक दिलाने का काम किया जा रहा है। इसके लिए हरियाणा सरकार द्वारा भी कई अहम योजनाओं को चलाया जा रहा है। हरियाणा राज्य दिव्यांगजन आयुक्त राजकुमार मक्कड़ ने भी दिव्यांगों का हक दिलाने के लिए एक अहम जानकारी साझा की है।
बताया जा रहा है कि हरियाणा सरकार और अमेजॉन कंपनी के बीच 10000 नौकरियों को लेकर समझौता हुआ है जिसमें 1500 नौकरी दिव्यांगों को दिलाई जाएंगी। साथ ही जिस भी वर्ग के पदों को ज्यादा भरा गया है उन पर कट लगाकर दिव्यांगों को उनका हक भी दिलाया जाएगा। आइए जानते हैं खबर को विस्तार से
हरियाणा में दिव्यांगों को मिलेगी नौकरी
हरियाणा राज्य दिव्यांगजन आयुक्त राजकुमार मक्कड़ हाल ही में हिसार पहुंचे जहां उन्होंने सचिवालय के सभागार में दिव्यांग जनों की समस्याओं को सुना और साथ ही लघु सचिवालय में दिव्यांग जनों के लिए हेल्प डेस्क शुरू करने का ऐलान भी किया। बताया जा रहा है हरियाणा सरकार और अमेजॉन कंपनी के बीच 10000 नौकरियों को लेकर समझौता भी हुआ है।
ऐसे में दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम 2016 के तहत दिव्यांगों को भी सक्षम बनाया जाएगा और 1500 नौकरियां दिव्यांगों को भी दी जाने वाली हैं। इसके लिए प्रक्रिया को भी शुरू कर दिया गया है। साथ ही आयुक्त द्वारा सभी दिव्यांगजनों से सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए यूडीआईडी कार्ड बनवाने के लिए भी अपील की गई है।
दिव्यांगों को दिलाया जाएगा उनका हक
आयुक्त ने बताया है कि प्रदेश के 97 एडिड कॉलेज में बैकलॉग ही भरा जाएगा और जिन भी वर्गों में ज्यादा पद भरे गए हैं उन पर कट लगाकर दिव्यांगों को उनका हक दिलाया जाएगा। इसी के साथ आयुक्त ने जानकारी दी कि दिव्यांग जनों के लिए 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं की फीस को भी निशुल्क कर दिया गया है ताकि दिव्यांगजन भी मुख्यधारा के साथ जुड़ सकें। इसके अलावा भी प्रदेश सरकार द्वारा दिव्यांगजनों के लिए कई अहम फैसले लिए जा रहे हैं।