Delhi: दिल्ली की सड़कों पर वाहनों का दबाव बढ़ता ही जा रहा है। दिल्ली में लाखों लोग अपने कामकाज के लिए जाते हैं लेकिन ज्यादातर लोग अपने निजी वाहनों से ही जाते हैं और सार्वजनिक परिवहन सुविधा मजबूत ना होने के कारण ही लोग निजी वाहनों को प्राथमिकता देते हैं। इसी कारण दिल्ली की सड़कों पर वाहनों का दबाव बढ़ता जा रहा है लेकिन इस समस्या को दूर करने के लिए भी प्लान बनाया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक जल्द ही दिल्ली में प्रीमियम बस सर्विस को शुरू किया जाएगा जो यात्रियों को एक बेहतर सार्वजनिक परिवहन सुविधा देगी। बताया जा रहा है कि इस बस सर्विस के शुरू होने के बाद मोबाइल ऐप के माध्यम से ही अपनी सीट रिजर्व की जा सकेगी। सभी जानकारी भी इस एप पर मौजूद होंगी। आइए जानते हैं इस बस सर्विस से जुड़ी खास बातें
दिल्ली में जल्द ही शुरू होंगी प्रीमियम बस सेवाएं
दिल्ली की सड़कों पर वाहनों का दबाव कम करने और सार्वजनिक परिवहन सुविधा को मजबूत करने के लिए ही दिल्ली में प्रीमियम बस सेवा को शुरू करने का फैसला किया गया है। परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने इस योजना के बारे में जानकारी देते हुए बताया है कि इस योजना का काम अंतिम चरणों में है जिसे जल्द पूरा कर लिया जाएगा और अक्टूबर महीने में प्रीमियम बस सेवाओं को शुरू किया जा सकता है।
इस योजना का उद्देश्य शहरों के अंदर निजी वाहनों के प्रयोग को काम कर सार्वजनिक परिवहन सुविधाओं को बढ़ावा देने का है। इसी के साथ दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में पार्किंग की भी बड़ी समस्या है लेकिन प्रीमियम बस सर्विस के शुरू होने के बाद पार्किंग की समस्या भी दूर हो जाएगी। इसी साल अक्टूबर महीने से यह सुविधा आमजन को मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।
जानिए प्रीमियम बस सर्विस से जुड़ी खास बातें
प्रीमियम बस सर्विस की सबसे खास बात यह है कि इन बसों की टिकट मोबाइल ऐप के माध्यम से ही रिजर्व की जा सकेगी। यात्रियों को अपनी सीट बुक करने की भी सुविधा मिलेगी। यात्रियों के लोकेशन वाले बस क्यू शेल्टर से ही यात्रियों को पिकअप और ड्रॉप अप की सुविधा भी मिलेगी। कहा जा रहा है कि इस स्कीम में प्राइवेट ऑपरेटर को भी प्रीमियम बस सर्विस मुहैया कराने का मौका मिलेगा लेकिन उन्हें परिवहन विभाग के सभी नियमों का पालन करना होगा। किराए और सीट से जुड़ी सभी जानकारी भी मोबाइल ऐप पर मौजूद होगी।