पलवल : हरियाणा में सीएम मनोहर लाल खट्टर द्वारा लगातार जन संवाद कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। सीएम जनता के बीच जाकर उनकी समस्याओं को सुन रहे हैं और मौके पर उसका निवारण भी कर रहे हैं। अब हाल ही में जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान सीएम ने पलवल जिले को भी बड़ी सौगात दी है।
बताया जा रहा है कि पलवल के हथीन में अब हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण का एक सेक्टर विकसित किया जाएगा। साथ ही क्षेत्र के लोगों को लाइब्रेरी और सामुदायिक भवनों की सुविधा भी मुहैया कराई जाएगी। सीवरेज और पानी की समस्या को दूर करने के लिए भी सीएम द्वारा अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
पलवल क्षेत्र को मिली बड़ी सौगात
जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने पलवल क्षेत्र को कई बड़ी सौगात दी है। उनका कहना है कि विकास के मामले में पलवल किसी भी तरह से पीछे नहीं रहना चाहिए इसलिए अब हथीन में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण का एक सेक्टर विकसित किया जाएगा। इसके लिए अधिकारियों को भी जरूरी दिशानिर्देश सीएम की ओर से जारी कर दिए गए हैं।
हर पात्र लाभार्थी को सरकारी योजना का लाभ मिले, इसके लिए हमारी सरकार निरंतर प्रयासरत है।
आज गांव उटावड के लोगों के बीच पहुंचकर #जनसंवाद किया और उनकी समस्याएं सुनकर अधिकांश समस्याओं का समाधान मौके पर ही किया व शेष समस्याओं के जल्द निवारण के निर्देश भी दिए।
इसके अतिरिक्त गांव में… pic.twitter.com/ME8pgDRnAq
— Manohar Lal (@mlkhattar) April 13, 2023
इस दौरान कुछ लोगों ने पानी और सीवरेज की समस्या भी सीएम के सामने रखी तो मौके पर ही सीएम ने इन दोनों ही समस्याओं से जल्द से जल्द निजात दिलाने का भी ऐलान किया है। इसके लिए जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को परियोजना तैयार करने के दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। सीएम ने सीवरेज की सफाई के लिए जेटिंग मशीन को भी मंजूरी दी है।
डिजिटल लाइब्रेरी की मिलेगी सुविधा
इस दौरान मुख्यमंत्री ने हथीन में डिजिटल लाइब्रेरी स्थापित करने का भी ऐलान किया है ताकि हथीन क्षेत्र के विद्यार्थी भी अच्छे से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सकेंगे। सामाजिक कार्यक्रमों और समारोह के लिए सामुदायिक भवनों को बनाने का ऐलान भी सीएम की ओर से किया गया है। इन सभी घोषणाओं पर अब जल्द ही काम शुरू कर दिया जाएगा।