Saturday, May 27, 2023

ढाई घंटे में पूरा होगा दिल्ली से देहरादून का सफर, लेकिन सहस्त्रधारा पहुंचने में लगेगा ज्यादा समय

Must Read

Delhi: देश में लगातार एक्सप्रेसवे हाईवे बना कर सड़क कनेक्टिविटी को मजबूत कर सफर को आसान बनाने का काम किया जा रहा है। इसी कड़ी में दिल्ली और देहरादून के बीच भी दिल्ली देहरादून एक्सप्रेस से बनाने का काम चल रहा है जिससे दिल्ली से उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के कई शहरों में जाना आसान हो जाएगा।

लेकिन खबर आ रही है कि देहरादून के सहस्त्रधारा जाने के लिए पर्यटकों को अभी भी पुरानी सड़कों का ही इस्तेमाल करना होगा जो अब वाहनों का दबाव झेलने में काफी असमर्थ हो चुकी हैं और सहस्त्रधारा तक जाने के लिए पर्यटकों को काफी ज्यादा समय भी गंवाना होगा। आइए जानते हैं खबर को विस्तार से

देहरादून से सहस्त्रधारा जाना नहीं होगा आसान

दिल्ली और देहरादून के बीच एक्सप्रेस-वे का निर्माण किया जा रहा है जिससे मात्र ढाई घंटे में दिल्ली और देहरादून के बीच का सफर पूरा किया जा सकेगा लेकिन खबर है कि देहरादून के सहस्त्रधारा जाने के लिए पर्यटकों को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है क्योंकि देहरादून में एक भी सड़क ऐसी नहीं है जहां जाम ना लगता हो।

समय के साथ-साथ देहरादून में वाहनों की संख्या बढ़ रही है लेकिन सड़कें कम चौड़ी होती जा रही हैं। ऐसे में जहां दिल्ली से देहरादून के लिए 2:30 घंटे का समय लगेगा वहीं अकेले देहरादून से सहस्त्रधारा यानी 20 से 30 किलोमीटर का सफर करने के लिए 2 से ढाई घंटे का समय लग सकता है। इसके लिए रिंग रोड बनाने पर भी विचार किया जा रहा है लेकिन अब तक इस परियोजना पर कोई भी काम शुरू नहीं हुआ है।

इन शहरों को कनेक्ट करेगा एक्सप्रेसवे

बताया जा रहा है कि दिल्ली देहरादून एक्सप्रेस वे का रूट दिल्ली, उत्तर प्रदेश और देहरादून होगा। सहारनपुर होता हुआ यह एक्सप्रेसवे देहरादून जाएगा। फिलहाल दिल्ली से देहरादून की दूरी 235 किलोमीटर है जो इस एक्सप्रेस-वे के बन जाने के बाद 210 किलोमीटर रह जाएगी। दिल्ली के अक्षरधाम से शुरू होकर यह एक्सप्रेसवे गाजियाबाद, बागपत, शामली और सहारनपुर होता हुआ देहरादून पहुंचेगा। एक्सप्रेस वे के जल्द शुरू होने की उम्मीद जताई जा रही है।

- Advertisement -
- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Connect With Us

223,344FansLike
3,123FollowersFollow
3,497FollowersFollow
22,356SubscribersSubscribe

Latest News

छोड़ा डॉक्टर का प्रोफेशन, अब IAS बन देश सेवा कर रही है हरियाणा की बेटी

चंडीगढ़ : अक्सर माना जाता है कि हरियाणा में आज भी ऐसे कई गाँव और इलाके हैं जहां बेटियों...
- Advertisement -spot_img

More Articles Like This

- Advertisement -spot_img
Deserving India - Haryana