Delhi: दिल्ली में लगातार विकास परियोजना पर काम किया जा रहा है। हाल ही में दिल्ली सरकार द्वारा प्रदेश के लिए नए वित्तीय वर्ष के अनुसार बजट पेश किया गया है जिसमें इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट पर काफी जोर दिया गया है। इसके तहत अब काम करना भी शुरू कर दिया गया है।
खबर है कि अब इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के तहत की दिल्ली की सड़कों का कायाकल्प किया जाएगा और उन्हें सुंदर एवं सुदृढ़ बनाने का काम किया जाएगा। इसके लिए सरकार द्वारा करोड़ों रुपए की राशि भी खर्च की जाएगी। सड़कों के सुदृढ़ होने से वाहनों के लिए सफर करना भी आसान होगा। आइए जानते हैं खबर को विस्तार से
इन दो महत्वपूर्ण सड़कों का किया जाएगा कायाकल्प
दिल्ली सरकार द्वारा इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट पर जोर दिया जा रहा है जिसके तहत अब दिल्ली की दो प्रमुख सड़कों का कायाकल्प किया जाएगा। इन सड़कों के सुदृढ़ीकरण और सौंदर्यीकरण का काम करने के लिए करोड़ों की राशि खर्च की जाएगी। मेहरौली महिपालपुर रोड पर अंधेरिया मोड़ से एनएच 48 तक और बाहरी रिंग रोड पर शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा फ्लाईओवर से बुरारी फ्लाईओवर तक सुदृढ़ीकरण का काम किया जाएगा।
अधिकारियों के द्वारा जानकारी दी गई है कि इस दौरान सभी मानकों का पालन भी किया जाएगा और सेफ्टी सिक्योरिटी का ध्यान भी रखा जाएगा। इस परियोजना को पूरा करने के लिए दिल्ली सरकार द्वारा 39.16 करोड़ की राशि को खर्च किया जाने वाला है।
इस तरह से होगा इन सड़कों का कायाकल्प
कहा जा रहा है कि इस परियोजना के तहत फुटपाथ और सेंट्रल वर्ज का मेंटेनेंस किया जाएगा। इसी के साथ सड़कों की रेलिंग आदि पर पेंट भी कराया जाएगा। इन सड़कों पर हरियाली बढ़ाने का भी काम किया जाएगा ताकि सड़कों को सुंदर बनाया जा सके। कहा जा रहा है कि सड़कों के किनारे फुटपाथ बनाकर एलईडी लाइट भी लगाई जाने वाली हैं।