अंबाला : हरियाणा के कई रेलवे स्टेशनों को लगातार अपग्रेड करने का काम किया जा रहा है। इसी कड़ी में अब अंबाला सिटी रेलवे स्टेशन को भी अपग्रेड करने का काम किया जाने वाला है। बताया जा रहा है कि इसके लिए भारतीय रेलवे द्वारा करोड़ों रुपए का खर्च भी किया जाएगा। टेंडर मिलने के बाद इस पर भी जल्द ही काम शुरू कर दिया जाएगा।
माना जा रहा है कि टेंडर जारी होते ही 6 महीने के अंदर इस काम को पूरा कर लिया जाएगा। जिसके बाद अंबाला सिटी रेलवे स्टेशन की भी सूरत पूरी तरह से बदल जाएगी। खबर है कि दिव्यांगों के लिए भी रेलवे स्टेशन पर विशेष सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा। आइए जानते हैं खबर को विस्तार से
सिटी रेलवे स्टेशन किया जाएगा अपग्रेड
बताया जा रहा है कि अंबाला सिटी रेलवे स्टेशन को 20 करोड़ की लागत से अपग्रेड करने का काम किया जाने वाला है जिसके तहत सभी ब्रांचो के भवन को चकाचक किया जाएगा। इसी के साथ रेलवे स्टेशन पर नया वेटिंग हॉल बनाया जाएगा और जो वेटिंग हॉल पहले से बना हुआ है उसे मॉडिफाई किया जाएगा। इसी के साथ प्लेटफार्म पर शेल्टर डालने का काम भी होगा।
इसी के साथ फुट ओवर ब्रिज का निर्माण भी किया जाएगा और रेलवे स्टेशन पर नए साइन बोर्ड भी लगाए जाएंगे। पार्किंग एरिया के साथ-साथ सर्कुलेटिंग एरिया को भी मॉडिफाई करने का लक्ष्य तय किया गया है। कहा जा रहा है कि टेंडर की शर्तों के अनुसार 6 महीने के अंदर ही रेलवे स्टेशन को अपग्रेड करने का काम पूरा कर लिया जाएगा। अंबाला सिटी रेलवे स्टेशन के अलावा सहारनपुर, कालका, पटियाला, सरहिंद जैसे 15 स्टेशनों को अपग्रेड करने का लक्ष्य तय किया गया है।
दिव्यांगों को मिलेगी विशेष सुविधा
डीआरएम मंदीप भाटिया ने जानकारी दी है कि इस परियोजना के तहत उच्च स्तरीय प्लेटफार्म भी तैयार किए जाएंगे। इसी के साथ रेलवे स्टेशन पर इंटरनेट की सुविधा भी होगी और पैदल मार्ग को भी बनाया जाएगा। दिव्यांगों के लिए भी रेलवे स्टेशन पर विशेष सुविधा दी जाएगी और साथ ही जिले से संबंधित पेंटिंग भी रेलवे स्टेशन पर बनाई जाएंगी ताकि रेलवे स्टेशन का सुंदरीकरण भी हो सके।