गुरुग्राम : हरियाणा के कई शहरों को दिल्ली से बेहतर कनेक्टिविटी देने के लिए अथक प्रयास किए जा रहे हैं और इसी कड़ी में गुरुग्राम और दिल्ली के बीच कनेक्टिविटी स्थापित करने के लिए द्वारका एक्सप्रेसवे का निर्माण भी किया जा रहा है। इस एक्सप्रेस-वे को पीएम नरेंद्र मोदी का भी ड्रीम प्रोजेक्ट बताया जा रहा है जिसका काम अब लगभग पूरा हो चुका है।
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी इस एक्सप्रेस-वे का जल्द ही निरीक्षण कर सकते हैं। 15 मई तक बचे हुए काम को पूरा करने का लक्ष्य तय किया गया है जिसके बाद जल्द ही पीएम नरेंद्र मोदी आमजन के लिए इस एक्सप्रेस वे का उद्घाटन कर देंगे। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा भी इसके लिए तैयारी शुरू कर दी गई है। आइए जानते हैं खबर को विस्तार से
15 मई तक पूरे किए जाएंगे बचे हुए काम
द्वारका एक्सप्रेसवे पर गुरुग्राम भाग समेत खेड़की दौला टोल प्लाजा के पास फुल क्लोवरलीफ फ्लाईओवर का काम 15 मई तक पूरा करने का लक्ष्य तय किया गया है। बताया जा रहा है कि गुरुग्राम में खेड़की दौला टोल प्लाजा के पास से दिल्ली के महिपालपुर शिव मूर्ति के पास तक द्वारका एक्सप्रेसवे का निर्माण किया जा रहा है। गुरुग्राम में इस एक्सप्रेसवे की लंबाई 18.9 किलोमीटर लंबी होगी।
जबकि दिल्ली में इस एक्सप्रेसवे की लंबाई 10.1 किलोमीटर बताई जा रही है। खबरों के मुताबिक इस एक्सप्रेस-वे का लगभग 23 किलोमीटर का भाग एलिवेटेड होगा तो वहीं 4 किलोमीटर का भाग टनल के तौर पर बनाया जा रहा है। द्वारका एक्सप्रेसवे से पालम एयरपोर्ट तक जाने के लिए भी साढ़े तीन किलोमीटर लंबी सुरंग का निर्माण किया जा रहा है। बता दें कि दिल्ली गुरुग्राम एक्सप्रेसवे को द्वारका एक्सप्रेसवे से जोड़ने के लिए अंडरपास के साथ-साथ फ्लाईओवर का निर्माण भी किया जा रहा है।
जून महीने में हो सकता है उद्घाटन
खबर आ रही है कि 15 मई तक बचे हुए काम को पूरा कर लिया जाएगा जिसके बाद केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी इस एक्सप्रेसवे का निरीक्षण करेंगे। साथ ही गुरुग्राम के उपायुक्त निशांत यादव जी इस एक्सप्रेस वे का निरीक्षण करने वाले हैं। इसके बाद जून महीने में पीएम नरेंद्र मोदी इस एक्सप्रेस वे का उद्घाटन कर सकते हैं। जानकारी के लिए बता दें कि इस एक्सप्रेस-वे का निर्माण 9000 करोड़ की लागत से किया जा रहा है।