रोहतक : हरियाणा के सरकारी स्कूलों ने मिड डे मील योजना को चलाया जाता है जिसके तहत सरकारी स्कूलों के बच्चों को भोजन उपलब्ध करवाया जाता है। इस कड़ी में सरकार द्वारा नई पहल भी की जा रही हैं। अब हाल ही में रोहतक से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जिसके तहत अब जिले के सरकारी स्कूलों में किचन गार्डन का निर्माण किया जाएगा।
रोहतक के 161 प्राइमरी और मिडिल स्कूलों को इस योजना के लिए चुना गया है और अब जल्द ही इन स्कूलों में किचन गार्डन का निर्माण होगा जहां बच्चे खेती बाड़ी करना और सब्जियां उगाना भी सिख सकेंगे और उन्हें मिड डे मील में भी ताज़ी सब्जियां खाने को मिलेंगी। आइए जानते हैं
सरकारी स्कूलों में बनेंगे किचन गार्डन
रोहतक के राजकीय प्राइमरी और मिडिल स्कूलों में बच्चे फल और सब्जियों को उगाना भी सीखने वाले हैं इसके लिए स्कूलों में किचन गार्डन का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए जिले के 161 स्कूलों को चुना गया है जहां किचन गार्डन डेवलप किया जाएगा और मिड डे मील की थाली में भी बच्चों द्वारा उगाई गई सब्जियों को ही परोसा जाने वाला है।
जानकारी के लिए इन किचन गार्डन को स्कूलों के खेल मैदान या फिर स्कूल परिसर में ही बनाया जाएगा जहां बच्चों को सब्जियों को उगाने की ट्रेनिंग भी दी जाएगी। इसके बाद इसी ताज़ी सब्जियों का इस्तेमाल मिड डे मील बनाने में भी किया जाने वाला है। विभाग की ओर से भी इसके लिए 8 हजार 5 हजार का बजट जारी कर दिया गया है।
मौसमी सब्जियों की होगी खेती
किचन गार्डन बनाने के लिए हर स्कूल पर 5 हजार का खर्च किया जाने वाला है। इसका उद्देश्य भी बच्चों को शुद्ध सब्जियां उपलब्ध कराने का है। किचन गार्डन में पालक, टमाटर, भिंडी जैसी मौसमी सब्जियों की खेती की जाएगी और बच्चों के खाने में भी डबल फोर्टिफाइड नमक तेल का इस्तेमाल किया जाएगा जो बच्चों के स्वास्थ्य के लिए काफी अच्छा होता है।