Delhi: दिल्ली में डबल डेकर बसों को चलाने का प्रस्ताव पेश किया गया था जिसके बाद परिवहन विभाग ने इस पर अध्ययन भी किया लेकिन अध्ययन में कुछ अहम अड़चनें सामने आ रही हैं जिससे इन बसों को दिल्ली में चलाना नामुमकिन नज़र आ रहा है। परिवहन विभाग भी जी20 शिखर सम्मेलन से पहले रिंग रोड पर 25 डबल डेकर बसों को चलाना चाहता था।
जिसके लिए ही अध्ययन किया गया लेकिन अध्ययन के अनुसार बताया जा रहा है कि फिलहाल इस प्रोजेक्ट को सिरे नहीं चढ़ाया जा सकता है क्योंकि दिल्ली में फुटओवर ब्रिज, अंडरपास आदि के चलते इन बसों का संचालन नहीं किया जा सकता है। जिसके बाद अब ये प्रोजेक्ट फिर से अधर लटक गया है। आइए जानते हैं खबर से जुड़ी खास बातें
इस कारण नहीं हो पाएगा डबल डेकर बसों का संचालन
32 साल बाद एक बार फिर परिवहन विभाग द्वारा दिल्ली में डबल डेकर बसों को चलाने का प्रस्ताव पेश किया गया था लेकिन ये प्रोजेक्ट सिरे चढ़ता नज़र नहीं आ रहा है। दरअसल दिल्ली में अब जगह जगह अंडरपास, फुटओवर ब्रिज का निर्माण हो चुका है। साथ ही कई जगहों पर ओवरहेड तार भी हैं। इसलिए इन बसों की निर्बाध आवाजाही को सुनिश्चित करना मुश्किल हो जाएगा।
इन बसो में दो मंजिल होती हैं जहां दोनों ही डेक में यात्रियों के बैठने कि सुविधा होती है। बसों की कमी को दूर करने के लिए ही इन बसों को शुरू करने की कवायद की गई। लेकिन अब कई अडचनों के कारण ये संभव नहीं होने वाला है। यात्रियों को परेशानी न हो इसलिए ये फैसला किया गया है।
70 के दशक में शुरू हुई थी सेवा
जानकारी के लिए बता दें कि 70 के दशक मे दिल्ली में सुविधा सेवा के तहत ही डबल डेकर बस सेवाओं को शुरू किया गया था जहां चालक का केबिन भी डेक से अलग होता था। साथ ही अपर डेक पर यात्रियों को खड़े रहने की अनुमति नहीं थी क्योंकि बस का संतुलन बिगड़ने का डर रहता है। लेकिन अधिक ऊंचाई होने के कारण ही इन बसों को बंद कर दिया गया था।