जींद : बीते शुक्रवार को ही सीबीएसई बोर्ड की ओर से 10वीं के साथ साथ 12वीं कक्षा के परिणामों को घोषित किया गया है जिसमे हरियाणा के छात्रों ने भी अपनी प्रतिभा दिखाने मंं कोई कसर नहीं छोड़ी है। जहां जींद ज़िले से 12वीं में कई विद्यार्थियों ने अच्छे अंक हासिल किए हैं वहीं अब 10वीं की परीक्षा में जींद ज़िले के नरवाना की बेटी अलीशा ने टॉप किया है।
अलीशा के घर भी खुशी का माहौल है। जहां आज भी कुछ घरों में बेटियों को पढ़ाई लिखाई की इजाजत नहीं है वहीं ऐसे सभी घरों के लिए अलीशा प्रेरणा बन चुकी हैं। अब अलीशा की सफलता पर हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला भी बेटी को आशीर्वाद देने के लिए पहुंचे। आइए जानते हैं
जींद ज़िले की अलीशा ने 10वीं मे किया टॉप
सीबीएसई द्वारा 10वीं का परिणाम जारी कर दिया गया है जहां जींद ज़िले की अलीशा ने भी टॉप किया है। अलीशा के टॉप करने की खबर मिलते ही उनका परिवार भी खुशी से झूम उठा और हर तरफ अलीशा की चर्चा होने लगी। अलीशा के अभिभावकों और रिशतेदारों की भी खुशी का कोई ठिकाना नहीं है। कड़ी मेहनत से ही अलीशा ने इस सफलता को हासिल किया है।
अलीशा ने बताया है कि इस सफलता को पाने के लिए उन्होंने रोजाना 7-8 घंटे की पढ़ाई की है और साथ ही स्कूल में जो भी पढ़ाया जाता था उसे घर आकर रिवाईज़ भी किया है। इसके अलावा अलीशा ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता पिता और शिक्षकों को दिया है। लेकिन आज अलीशा पर हर किसी को गर्व हो रहा है।
बधाई देने घर पहुंचे डिप्टी सीएम
बीते शनिवार अचानक अलीशा को बधाई देने के लिए डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला भी बेटी के घर पहुंचे और अलीशा के परिवार से मुलाकात कर अलीशा को शॉल उढ़ाकर सम्मानित किया और बेटी को 11000रु की इनाम राशि भी दी। डिप्टी सीएम को घर देखकर अलीशा के परिवार वाले भी खुशी से झूम उठे।