सोनीपत : आज के समय मे बेटियाँ किसी से कम नहीं है। हर क्षेत्र में बेटियाँ आगे बढ़ रही हैं और देश प्रदेश का नाम रोशन कर रही हैं। अब ऐसी ही सफलता को सोनीपत के सीसाना की रहने वाली बेटी कोमल दहिया ने हासिल कर लिया है। ग्रामीण परिवेश में रहने के बाद इस सफलता को हासिल करना कोमल के लिए भी आसान नहीं था।
लेकिन कोमल ने हमेशा कुछ बड़ा करना चाहा और अब वे एनडीए की परीक्षा में पास होने के बाद फ्लाइंग ऑफिसर के पद पर चयनित हो गई हैं। हर तरफ कोमल की चर्चा हो रही है और उनके माता पिता को भी उन पर काफी गर्व हो हो रहा है। आइए जानते हैं खबर से जुड़ी खास बातें
सोनीपत की बेटी बनी फ्लाइंग ऑफिसर
यूपीएससी द्वारा आयोजित एनडीए परीक्षा का परिणाम घोषित किया जा चुका है जिसमें कई उम्मीदवारों ने अपनी जगह बना ली है और इस लिस्ट में सोनीपत के गाँव की रहने वाली कोमल दहिया का नाम भी शामिल है। कोमल ने इस परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन किया है और अब वे फ्लाइंग ऑफिसर के पद पर चयनित हो चुकी हैं। हालांकि इस सफलता को हासिल करना उनके लिए भी आसान नहीं था।
क्योंकि ग्रामीण परिवेश में पढ़ाई के लिए भी ज्यादा सुख सुविधाएं नहीं मिल पाती हैं लेकिन कोमल ने संसाधनों के अभाव में भी इस कठिन परीक्षा को पास कर अपने परिवार का नाम रोशन किया है। आज कोमल अपनी सफलता के बाद कई लड़कियों के लिए प्रेरणा बन चुकी हैं। अब कई लड़कियां भी उनकी सफलता से आगे बढ़ने के लिए प्रेरित हो रही हैं।
सफलता के बाद कोमल को किया गया सम्मानित
बताया जा रहा है कि कोमल को सफलता मिलने के बाद कोमल के लिए सम्मान समारोह का भी आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता नगर निगम मेयर निखिल मदान द्वारा की गई। मेयर ने भी इस मौके पर कोमल की जमकर तारीफ की और उन्हें अन्य महिलाओं के लिए प्रेरणा बताया है।