अंबाला : कई बार यूपीएससी की परीक्षा को पास करने में उम्मीदवारों को सालों साल लग जाते हैं। कई उम्मीदवार कई सालों से इस परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं लेकिन आज हम आपको हरियाणा की एक ऐसी बेटी के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने नौकरी के साथ-साथ इस परीक्षा की तैयारी की और पहले ही प्रयास में इस परीक्षा को पास कर लिया।
यहां हम हरियाणा के अंबाला की रहने वाली अक्षिता गुप्ता के बारे में बात कर रहे हैं जिन्होंने एमबीबीएस की पढ़ाई के दौरान ही यूपीएससी की तैयारी करना शुरू कर दिया था और पहले प्रयास में ही इस सफलता को हासिल कर लिया है। हालांकि इसके लिए अक्षिता गुप्ता ने सही रणनीति बनाई और कई घंटों तक पढ़ाई की। जिसके बाद ही उन्हें यह सफलता हासिल हो पाई है। आइए जानते हैं
सही रणनीति बनाकर की यूपीएससी की तैयारी
अक्षिता गुप्ता हरियाणा के अंबाला की रहने वाली हैं और उनके पिता सार्थक मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल में प्रिंसिपल हैं और उनकी मां राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रामगढ़ में गणित की लेक्चरर हैं। अक्षिता गुप्ता ने एमबीबीएस की पढ़ाई की है और एमबीबीएस की पढ़ाई करने के दौरान ही तीसरे वर्ष में उन्होंने यूपीएससी परीक्षा को पास कर आईएएस अधिकारी बनने का सपना देखा और तभी तैयारी भी शुरू कर दी।
यूपीएससी के सिलेबस के अनुसार ही अक्षिता गुप्ता ने अपनी रणनीति बनाई और मुख्य बिंदुओं को पढ़ना शुरू किया। अक्षिता ने बताया कि उन्हें नौकरी के दौरान जब 15 मिनट का ब्रेक मिलता था तब भी वह रिवीजन कर लेती थी। इस परीक्षा के लिए अक्षिता ने 13 से 14 घंटे की पढ़ाई भी की है। साथ ही जब उनकी प्रीलिम्स और मेंस परीक्षा पास हो गई तो उन्होंने इंटरव्यू के लिए मॉक इंटरव्यू भी दिया जिससे उन्हें काफी लाभ मिला। उनकी रणनीति भी सटीक बैठी।
पहले प्रयास में हासिल की सफलता
बताया जाता है कि नौकरी के साथ साथ ही अक्षिता गुप्ता ने इस कठिन परीक्षा की तैयारी की लेकिन उनकी रणनीति सही रही और इसी कारण पहले प्रयास में ही अक्षिता गुप्ता ने इस कठिन परीक्षा में 69वीं रैंक हासिल कर ली। जिसके बाद अक्षिता का आईएएस बनने का सपना पूरा हुआ और उन्हें ट्रेनिंग के बाद पंजाब कैडर अलॉट किया गया है।