फरीदाबाद : इस समय हरियाणा के फ़रीदाबाद में एक्सप्रेसवे और कई अन्य रोड का निर्माण किया जा रहा है। सरकार द्वारा भी जल्द से जल्द इन निर्माण कार्यों को पूरा करवाने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं। लेकिन अवैध कब्जे की वजह से इन निर्माण कार्यों में बड़ी बाधा उत्पन्न हो गई हैं। बताया जा रहा है कि दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे और बल्लभगढ़-मोहना रोड के निर्माण में भी परेशानी आ रही है।
कई जगहों पर अवैध कब्जों को अभी तक हटवाया नहीं गया है जिसके कारण वहाँ काम भी नहीं हो पा रहा है ऐसे में ठेकेदारों के लिए भी तय समय में काम पूरा करना मुश्किल हो गया है। हालांकि अब जल्द ही इस समस्या को दूर करने का काम भी किया जाने वाला है। आइए जानते हैं
अवैध कब्जों के कारण नहीं हो पा रहा है काम
दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे और बल्लभगढ़-मोहना रोड के निर्माण में शहर में अवैध कब्जे बाधा बने हुए हैं। दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे फ़रीदाबाद के बाइपास रोड से गुजरने वाला है जिसके लिए बाइपास रोड को लिंक रोड बनाया जा रहा है और यहाँ सड़क को 12 लेन का किया जा रहा है। मुख्य चौराहों पर अंडरपास और फ्लाईओवर का निर्माण भी किया जा रहा है। रोड चौड़ा करने के लिए NHAI ने भी HSVP से 70 मीटर चौड़ी जमीन को मांगा था।
हालांकि ज़्यादातर जगहों पर ये जगह एनएचएआई को दे दी गई है लेकिन सेक्टर 37, 3 और 17 से अवैध कब्जे हटने का नाम नहीं ले रहे हैं। निर्माण एजेंसी ने भी अब एचएसवीपी को अवैध कब्जे हटवाने के लिए पत्र लिख दिया है क्योंकि यदि ऐसा नहीं हुआ तो तय समय में काम करना मुश्किल हो जाएगा।
HSVP अधिकारी ने जारी किए आदेश
बल्लभगढ़-मोहना रोड के निर्माण में भी इसी तरह से अवैध कब्जे बाधा बने हुए हैं। मोहना रोड पर भी जहां जहां ठेकेदारों को जगह मिल रही हैं उसी जमीन को समतल किया जा रहा है बाकी जगहों पर काम नहीं हो पा रहा है। इसलिए अब एचएसवीपी अधिकारी गरिमा मित्तल ने भी बाइपास रोड पर अवैध कब्जे की जांच के आदेश दिए हैं जिसके बाद इन्हें हटाने के आदेश स्टेट अफसर के पास जाएंगे।