Delhi: संघ लोक सेवा आयोग द्वारा सिविल सेवा परीक्षा 2022 के परिणामों को हाल ही में घोषित कर दिया गया है। इस बार हरियाणा का प्रदर्शन भी इस परीक्षा में शानदार रहा है। परीक्षा में हरियाणा के कई युवाओं ने सफलता को हासिल किया है जिसके बाद से ही युवाओं की कहानी भी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है।
हरियाणा से कुल 29 युवाओं ने इस परीक्षा में सफलता को हासिल किया है जिसमें से 13 युवा टॉप 100 की लिस्ट में शामिल हैं। दो युवाओं ने इस परीक्षा में टॉप 10 में जगह हासिल कर हरियाणा का नाम भी रोशन कर दिया है। आइए जानते हैं खबर से जुड़ी खास बातें
हरियाणा के युवाओं का UPSC में कमाल
UPSC CSE 2022 की परीक्षा में हरियाणा के युवाओं ने कमाल कर दिया है। इस परीक्षा में हरियाणा के अनिरुद्ध यादव ने 8वीं और कैथल की कनिका गोयल ने 9वीं रैंक लेकर टॉप 10 में जगह बना ली है। वहीं टॉप 100 की लिस्ट में जुलाना की अंकिता पंवार, फ़तेहाबाद के अभिनव सिवच, रेवाड़ी के तुषार कुमार, गुरुग्राम के प्रांशु, झज्जर की मुस्कान डागर, सोनीपत की निधि कौशिक, कैथल की दिव्यांशी, चरखी दादरी की सुनील फोगाट, हिसार के प्रतीक, जींद के अंकित नैन और पानीपत की मुस्कान खुराना का नाम शामिल है।
इसके अलावा मेवात के आकिप खान, गुरुग्राम के अनमोल यादव, दीपक यादव, अवधेश जाजोरिया, पंचकुला से मयंक, अंबाला से प्रकृति, भिवानी के भावेश और राहूल, महेंद्रगढ़ की अभिरुचि और दिव्या, करनाल की मनस्वी शर्मा, कैथल के मनीष, हरदीप और संध्या, फ़रीदाबाद की महिमा कसाना और पंचुकला की प्रगति रानी ने भी इस परीक्षा को पास किया है।
सीएम ने भी युवाओं को दी बधाई
हरियाणा के देश की सबसे कठिन परीक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन पर सीएम मनोहर लाल खट्टर ने भी युवाओं को बधाई दी है। सीएम के मुताबिक जो भी युवा इस परीक्षा में सफल हुए हैं उन्हें उम्मीद है कि वे पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ देश सेवा करेंगे। वहीं उन्होंने कहा है कि इन सभी से प्रेरित होकर अन्य युवा भी उच्च लक्ष्य हासिल करने के लिए प्रेरित होंगे।