Delhi: दिल्ली में लगातार प्रदूषण को कम करने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं और इसके लिए दिल्ली सरकार द्वारा नई नीति को भी तैयार किया जा रहा है। अब खबर आ रही है कि हाल ही में दिल्ली सरकार द्वारा प्रदूषण की स्थितियों का तुलनात्मक अध्ययन किया गया जिसके बाद औद्योगिक क्षेत्र को विकसित करने की दिशा में अब काम शुरू किया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि दिल्ली में कंझावाला में बड़ा औद्योगिक क्षेत्र विकसित किया जाएगा। जानकारी के अनुसार यह औद्योगिक क्षेत्र ऐसा क्षेत्र होगा जहां दिल्ली को प्रदूषण मुक्त रखने के लिए पूरी तरह से इंतजाम किए जाएंगे। इसके लिए भूमि का चयन भी किया जा चुका है और जल्द ही उसका काम भी शुरू कर दिया जाएगा। आइए जानते हैं खबर को विस्तार से
कंझावाला में बनेगा बड़ा औद्योगिक क्षेत्र
दिल्ली को प्रदूषण मुक्त रखने के लिए बड़े औद्योगिक क्षेत्र को विकसित करने की दिशा में काम किया जा रहा है। खबर है कि कंझावाला में 920 एकड़ भूमि का चयन भी किया गया है। इसका प्रस्ताव उपराज्यपाल को भी भेजा गया था जिस पर अब मंजूरी दी जा चुकी है। कहा जा रहा है कि अब गैर औद्योगिक क्षेत्रों में चल रहे अवैध औद्योगिक इकाइयों के लिए इस क्षेत्र में पूरी तरह से व्यवस्था उपलब्ध करवाई जाएगी।
शहर की औद्योगिक इकाइयों को विस्थापित कर शहर में प्रदूषण को कम किया जाएगा। खास बात यह है कि कंझावाला औद्योगिक क्षेत्र को दिल्ली के सबसे बड़े औद्योगिक क्षेत्र के रूप में विकसित किया जाएगा। कंझावाला और बापरोला औद्योगिक क्षेत्र को संयुक्त रूप से विकसित किया जाएगा जिसके लिए 1220 एकड़ जमीन अधिग्रहित की जाएगी। वहीं औद्योगिक क्षेत्र को विकसित करने के लिए सलाहकार को भी नियुक्त कर दिया गया है।
लाखों लोगों को मिलेगा रोजगार
बताया जा रहा है कि नया औद्योगिक क्षेत्र बनने से रोजगार के भी अवसर उपलब्ध हो सकेंगे। जानकारी के अनुसार बापरोला और कंझावला औद्योगिक क्षेत्र में संयुक्त रूप से करीब 10 लाख से ज्यादा नौकरियों के अवसर उपलब्ध हो सकेंगे। ऐसे में अब जल्द ही इस नए औद्योगिक क्षेत्र को स्थापित करने का काम शुरू किया जाएगा और इस काम के पूरा होने के बाद दिल्ली को काफी लाभ मिलेगा।