नई दिल्ली : दिल्ली से मेरठ के बीच रैपिड रेल चलाने का काम किया जा रहा है जिसका प्राथमिकता खंड साहिबाबाद से दुहाई के बीच का बताया जा रहा है। इस खंड का काम अब पूरा हो चुका है और बचा हुआ काम भी अंतिम चरणों में पहुँच चुका है। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि अब जल्द ही यात्रियों का इस ट्रेन में सफर करने का इंतज़ार खत्म होने वाला है। इस रैपिड रेल के चलने से एनसीआर के कई शहर आपस में जुड़ जाएंगे.
एनसीआरटीसी की ओर से सेफ़्टी प्रमाण पत्र के लिए भी आवेदन कर दिया गया है और अधिकारियों द्वारा इसका निरीक्षण भी शुरू कर दिया गया है। ट्रायल प्रक्रिया के भी लगभग पूरा होने की खबर है इसलिए उम्मीद है कि जल्द ही पीएम मोदी इस ड्रीम प्रोजेक्ट का उदघाटन कर सकते हैं। आइए जानते हैं
जून महीने में दिखाई जा सकती है हरी झंडी
दिल्ली से मेरठ रैपिड रेल कॉरीडोर का काम तेजी से किया जा रहा है। इस कॉरीडोर का प्राथमिकता खंड साहिबाबाद से दुहाई इसी साल शुरू होने वाला है। जिसकी ट्रायल प्रक्रिया को भी अब लगभग पूरा किया जा चुका है। प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर भी गाज़ियाबाद आकर इस कॉरीडोर का निरीक्षण कर चुके हैं और अब उम्मीद है कि जून के महीने में पीएम मोदी गाज़ियाबाद आकर इस खंड का उदघाटन कर सकते हैं।
कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि जून महीने में पीएम मोदी के गाज़ियाबाद में जनसभा करने की संभावना है और इस दौरान ही पीएम मोदी इस खंड का उदघाटन कर सकते हैं। हालांकि अब तक केंद्र की ओर से इसके कोई भी निर्देश नहीं मिलने की खबर है। लेकिन माना जा रहा है कि जल्द ही इस खंड को हरी झंडी दिखा दी जाएगी।
सेफ़्टी सर्टिफिकेट के लिए भी किया जा चुका है आवेदन
एनसीआरटीसी की ओर से सेफ़्टी प्रमाण पत्र के लिए भी आवेदन किया जा चुका है और रेलवे के सुरक्षा विभाग ने भी इसके निरीक्षण की प्रक्रिया को शुरू कर दिया है जिसके बाद जल्द ही सर्टिफिकेट जारी कर दिया जाएगा। NCRTC के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पुनीत ने बताया कि इस खंड पर 5 स्टेशन होंगे जिनमें से 4 बनकर तैयार हैं और 1 का काम अंतिम चरणों में हैं।