Delhi: हरियाणा में सड़क कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के साथ साथ रेल संपर्क को भी मजबूत किया जा रहा है जिसके लिए पहले ही हरियाणा ओर्बिटल रेल कॉरीडोर पर काम किया जा रहा है। लेकिन अब खबर आ रही है कि हरियाणा में एक और नए रेलवे प्रोजेक्ट पर काम किया जाने वाला है। इस प्रोजेक्ट को सीएम मनोहर लाल से भी मंजूरी मिल चुकी है।
हरियाणा सरकार ने दो नई रेल परियोजनाओं को मंजूरी दी है जिससे दिल्ली और गुरुग्राम की कई हवाई अड्डों के साथ बेहतर कनेक्टिविटी हो सकेगी। सीएम मनोहर लाल भी दोनों प्रोजेक्ट को मंजूरी दे चुके हैं और अब केंद्र सरकार के साथ भी इसे लेकर जल्द ही चर्चा की जाने वाली है।
जानिए क्या है ये रेल परियोजनाएं
हरियाणा सरकार द्वारा बिजवासन, गुरुग्राम, गढ़ी, हरसरु, सुल्तानपुर, फारुखनगर और झज्जर से होते हुए दिल्ली इंटरनेशनल हवाई अड्डे और हिसार के इंटरनेशनल हवाई अड्डे तक रेल सुविधा देने का फैसला किया है। पहले चरण में गढ़ी हरसरु, फर्रूखनगर और झज्जर के बीच और दूसरे चरण में हिसार हवाई अड्डे तक काम किया जाएगा। डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने बताया कि इस परियोजना को सीएम मनोहर लाल की भी मंजूरी मिल चुकी है।
अब हरियाणा सरकार इसके लिए केंद्र सरकार के साथ भी चर्चा की जाएगी क्योंकि हरियाणा सरकार चाहती है कि इस प्रोजेक्ट पर 50% खर्च हरियाणा सरकार करे। यदि इस पर सहमति बनती है तो जल्द ही इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू हो जाएगा जिसके बाद हिसार एयरपोर्ट, अंबाला एयरपोर्ट और दिल्ली एयरपोर्ट के बीच भी बढ़िया कनेक्टिविटी हो सकेगी।
इन रूट्स को किया जाएगा डबल लाइन
कहा जा रहा है कि HRIDC द्वारा गढ़ी हरसरु से फर्रूखनगर तक 11किमी की सिंगल लाइन और फर्रूखनगर से झज्जर तक की 24 किमी मिसींग लिंक को डबल लाइन में विकसित किया जाने वाला है। इसके लिए 1225 करोड़ की राशि को खर्च किया जाने वाला है। इन सभी प्रोजेक्ट्स से हरियाणा के आर्थिक विकास को बल मिल सकेगा।