Delhi: भारतीय रेलवे द्वारा लगातार अलग-अलग रूट पर स्पेशल ट्रेन चलाने का काम किया जा रहा है ताकि यात्रियों को सफर करने में किसी भी तरह की परेशानी ना हो और उन्हें भी सीट मिल सके। इसी के चलते अब भारतीय रेलवे द्वारा दिल्ली से पंजाब के लिए भी स्पेशल ट्रेन चलाई जाने वाली है जिसके बाद दिल्ली से पंजाब और हरियाणा जाना काफी आसान हो जाएगा।
खबर है कि दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से पंजाब के ब्यास जंक्शन तक स्पेशल ट्रेन को शुरू किया जाएगा जिसमें ज्यादातर अनारक्षित डिब्बे ही लगाए जाएंगे। खास बात यह है कि हरियाणा में भी इस बस के स्टॉप होंगे जिससे हरियाणा वासियों को भी काफी लाभ मिलेगा। आइए जानते हैं
दिल्ली से पंजाब के लिए शुरू होगी स्पेशल ट्रेन
कहा जा रहा है कि 11 मई 2023 से भारतीय रेलवे द्वारा हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से ब्यास जंक्शन के लिए स्पेशल ट्रेन को शुरू किया जाएगा। खास बात यह है कि इस ट्रेन में ज्यादातर डिब्बे अनारक्षित होंगे। ट्रेन में कुल 20 डिब्बे अनारक्षित श्रेणी के होंगे तो वहीं दो डिब्बे स्लीपर के होंगे जिसमें से एक डिब्बा ट्रेन में सबसे आगे और एक डिब्बा ट्रेन में सबसे पीछे लगाया जाएगा। बीच में सभी डिब्बे अनारक्षित श्रेणी के होंगे।
इससे यात्रियों को भी कम किराए में आरामदायक सफर मिल सकेगा। 11 मई को ट्रेन हजरत निजामुद्दीन से शाम 7:40 पर रवाना होगी और अगले दिन सुबह 4:05 पर ब्यास जंक्शन पहुंच जाएगी। यह ट्रेन 413 किलोमीटर की दूरी 8.25 घंटे में तय करेगी। वापसी में यही ट्रेन ब्यास जंक्शन से रात 9:00 बजे चलेगी और अगले दिन सुबह 4:00 बजे हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पहुंच जाएगी।
हरियाणा को भी मिलेगा लाभ
इस ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी यह है कि अनारक्षित श्रेणी के डिब्बे होने के बावजूद भी इस ट्रेन को ज्यादा स्टॉपेज नहीं दिए गए हैं। हजरत निजामुद्दीन से चलकर ट्रेन सब्जी मंडी पर रुकेगी और इसके बाद इस ट्रेन को सीधा अंबाला कैंट रोका जाएगा और इसके बाद यह ट्रेन लुधियाना जंक्शन पर रुकेगी। लुधियाना के बाद ट्रेन जालंधर रुकेगी और फिर ब्यास जंक्शन पहुंच जाएगी।