चंडीगढ़ : अक्सर दिल्ली एनसीआर में रहने वाले लोग वीकेंड के मौके पर घूमने का प्लान बनाते हैं लेकिन उन्हें ज्यादातर हिमाचल या उत्तराखंड के बारे में ही पता होता है इसलिए इन प्रदेशों में जाने में काफी समय भी लग जाता है और 2 दिन में यह खूबसूरत जगह एक्सप्लोर भी नहीं हो पाती हैं।
लेकिन इसके अलावा भी दिल्ली एनसीआर के पास कई खूबसूरत जगह है जिन्हें वीकेंड पर एक्सप्लोर किया जा सकता है और वीकेंड को ख़ास बनाया जा सकता है। हरियाणा और पंजाब की राजधानी चंडीगढ़ की ऐसी ही चार खूबसूरत जगहों के बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं जहां आप अपने वीकेंड को खास बना सकते हैं।
अंतर्राष्ट्रीय गुड़िया संग्रहालय
चंडीगढ़ की सबसे खूबसूरत और फेमस जगहों में अंतर्राष्ट्रीय गुड़िया संग्रहालय का नाम भी शामिल है। जहां 25 से भी ज्यादा देशों की गुड़िया और कठपुतलियों की प्रदर्शनी लगाई जाती है। इस संग्रहालय में भारतीय खंड और ट्रॉय ट्रेन का भी मजा लिया जा सकता है। 1985 में इस संग्रहालय का निर्माण करवाया गया था।
रॉक गार्डन
चंडीगढ़ का रॉक गार्डन सेक्टर 1 में स्थित है जो बेहद खूबसूरत है। इस जगह पर शहरी और औद्योगिक क्षेत्रों से आकर्षक मूर्तियों को बनाया गया है जिसे देखने लोग दूर-दूर से आते हैं। 40 एकड़ में इसे गार्डन फैला हुआ है। जहां विशाल ओपन एयर प्रदर्शनी हॉल भी है।
सुखना लेक
चंडीगढ़ की सुखना लेक बी बेहद खास है जो शिवालिक की पहाड़ियों के बीच स्थित है। बताया जाता है कि यह झील मानव निर्मित है जिसे 1958 में बनवाया गया था। इस झील के आसपास के सुंदरता भी देखते ही बनती है। साथ ही सुबह के समय यहां का मौसम बेहद ही शानदार और एक अच्छे अनुभव वाला होता है।
रोज़ गार्डन
यह गार्डन चंडीगढ़ के सेक्टर 18 में स्थित है जो बेहद ही खूबसूरत है और इस गार्डन में गुलाब की अलग-अलग किस्म देखने को मिलती हैं। इसी के साथ इस गार्डन में अलग-अलग फूल, पेड़, औषधियां देखने को मिलती है। इसे एशिया का अपनी तरह का सबसे बड़ा उद्यान बताया जाता है जो 30 एकड़ में फैला हुआ है।