फरीदाबाद : एक तरफ तो सरकार सड़क कनेक्टिविटी मजबूत करने के लिए एक्सप्रेस वे और सड़कों का निर्माण करवा रही है लेकिन इसके बावजूद भी वाहन चालकों को सड़कों पर जाम का सामना करना पड़ रहा है। इस तरफ सरकार द्वारा भी काम नहीं किया जा रहा है। फ़रीदाबाद में भी कई टोल प्लाज़ा पर फास्टैग सुविधा नहीं होने से जाम से बुरा हाल है।
फ़रीदाबाद गुरुग्राम रोड और सोहना रोड पर कुल चार टोल प्लाज़ा हैं लेकिन इन सभी टोल प्लाज़ा पर अब तक फास्टैग सुविधा नहीं मिल पाई है जिससे आमजन को टोल प्लाज़ा पार करने के लिए घंटों जाम में फंसे रहना पड़ता है। आइए जानते हैं खबर को विस्तार से
इन चार टोल प्लाज़ा पर नहीं है फास्टैग सुविधा
फ़रीदाबाद गुरुग्राम रोड और सोहना रोड पर चार टोल प्लाज़ा पर फास्टैग सुविधा अब तक उपलब्ध नही हो पाई है। फ़रीदाबाद गुरुग्राम रोड के क्रशर जोन टोल प्लाज़ा, बंधवाडी के टोल प्लाज़ा, सोहना रोड के पाखल और नन्हेरा टोल प्लाज़ा पर फास्टैग सुविधा नहीं मिल पाई है। कई बार सरकार के सामने इस समस्या को रखा जा चुका है लेकिन अब तक इस पर कोई भी काम नहीं किया गया है।
फ़रीदाबाद गुरुग्राम रोड के टोल प्लाज़ा पर फास्टैग का मामला लोक निर्माण विभाग को भी भेजा गया है लेकिन इस पर भी अब तक कोई काम नहीं किया गया है। इन सभी टोल प्लाज़ा पर फास्टैग लगाने में 9 करोड़ की लागत आ सकती है जिसमें से 25% बजट सरकार को देना है। लेकिन इस पर कोई काम नहीं हो पा रहा है।
आमजन को हो रही है परेशानी
इन चारों टोल प्लाज़ा पर फास्टैग सुविधा नहीं होने के कारण आमजन को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। क्योंकि इन रूट्स पर रोजाना 60 हज़ार से ज्यादा वाहनों का आना जाना रहता है लेकिन जाम के कारण वाहन चालकों को टोल प्लाज़ा पर घंटों खड़े रहना पड़ता है।