चंडीगढ़ : हरियाणा सरकार द्वारा लगातार शिक्षा के क्षेत्र में अहम कदम उठाए जा रहे हैं ताकि शिक्षा के स्तर में सुधार लाया जा सके। ग्रामीण क्षेत्रों में भी सीनियर सेकेंडरी स्कूल नहीं होने के कारण बच्चों को पढ़ाई लिखाई के लिए बाहर जाना पड़ता है लेकिन अब शिक्षा निदेशालय द्वारा सीएम की घोषता करने के बाद प्रदेश के कई हाई स्कूलों को अपग्रेड किया जाने वाला है।
खबर के अनुसार पहले चरण में 20 जिलों के कुल 113 हाई स्कूल को सीनियर सेकेंडरी स्कूल में अपग्रेड किया जाने वाला है। करनाल में सबसे ज्यादा 11 और पानीपत में सबसे कम महज 1 स्कूल को भी अपग्रेड करने के लिए सूची में शामिल किया गया है। आइए जानते हैं खबर को विस्तार से
हरियाणा में स्कूलों को किया जाएगा अपग्रेड
सीएम मनोहर लाल ने कई स्कूलों को अपग्रेड करने की घोषणा की थी और शिक्षा निदेशालय द्वारा इस पर काम शुरू कर दिया गया है। पहले चरण में 20 जिलों के 113 स्कूलों को हाई स्कूल से सीनियर सेकेंडरी स्कूलों में अपग्रेड किया जाएगा। जीटी बेल्ट में 6 जिलों के 22 खंडो के 34 स्कूलों को अपग्रेड किया जाने वाला है। इसमें ज़्यादातर ग्रामीण क्षेत्र के स्कूल ही शामिल हैं। ऐसे में अब बच्चे गाँव में रहकर ही 12वीं तक की पढ़ाई कर सकेंगे।
जानकारी के अनुसार जिन भी स्कूलों में 9वीं और 10वीं कक्षा में बच्चों की संख्या 80 या इससे ज्यादा है और एक एकड़ या इससे ज्यादा जमीन उपलब्ध है साथ ही सबसे पास का सीनियर सेकेंडरी स्कूल 3 किमी या इससे ज्यादा दूर है तो ऐसे ही हाई स्कूलों को अपग्रेड किया जाने वाला है।
करनाल में भी स्कूलों को किया जाएगा अपग्रेड
करनाल ज़िले में कुल 11 स्कूलों को अपग्रेड किया जाएगा। घरौंडा खंड के तीन, करनाल, खंड, नीलोखेड़ी और इंद्री खान के 2-2 स्कूलों को अपग्रेड किया जाएगा। इसके अलावा कुरुक्षेत्र के 7, अंबाला के 5, पानीपत के 1, यमुनानगर के 4 और कैथल के 6 स्कूलों को अपग्रेड किया जाने वाला है।